किसी जनहित की योजना या कार्यक्रम में आम जनता का जुड़ाव आवश्यक—- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

किसी जनहित की योजना या कार्यक्रम में आम जनता का जुड़ाव आवश्यक—- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल ———– मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसी जनहित की योजना या कार्यक्रम में आम जनता का जुड़ाव आवश्यक है। इससे जन-कल्याण योजनाओं की सार्थकता बढ़ जाती है। क्रियान्वयन भी ज्यादा सफल होता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अन्य राज्यों से अन्न उत्सव में भोपाल पधारे अतिथि प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही। प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्हें मध्यप्रदेश आकर बहुत खुशी हुई। खाद्य और कृषि क्षेत्र में अच्छे कार्य देखने को मिले। उपभोक्ता कल्याण के बारे में यहाँ बहुत कुछ जानने को मिला।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जन-भागीदारी का मॉडल अदभुत है। जनता के सहयोग से कार्य आसान होते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा स्ट्रीट वेंडर्स कल्याण योजना हो या अन्य योजनाएँ, यहाँ तक कि कोरोना के संकट में भी क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों और नागरिकों ने महामारी के नियंत्रण और बचाव में पूरा सहयोग दिया। दीनदयाल अंत्योदय समितियाँ भी इसी तरह सार्थक भूमिका निभाती हैं। यह समितियाँ योजनाओं की मानिटरिंग का कार्य भी करती हैं। राशन वितरण, लाड़ली लक्ष्मी योजना और अन्य जनहित की योजनाओं का लाभ ठीक से जनता को मिले, पात्र हितग्राहियों की पहचान और उनके प्रपत्र भरवाना तथा लाभ दिलवाने में उनकी मदद करना, यह सब जन-सहयोग से सुनिश्चित होता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में आज मध्यप्रदेश पधारे अन्य राज्यों के खाद्य मंत्रियों और प्रतिनिधियों का मुख्यमंत्री निवास पर स्वागत किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह और सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अतिथि प्रतिनिधियों को सांची स्तूप की प्रतिकृति भेंटकर अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

किस राज्य से कौन आया

अन्न उत्सव में शामिल हुए अन्य राज्यों के मंत्री और अधिकारी भोपाल और मध्यप्रदेश की प्रकृतिक सुंदरता और योजनाओं के क्रियान्वयन से प्रभावित हुए हैं। असम से खाद्य मंत्री श्री रंजीत कुमार दास, पूर्व विधायक श्री नारायण डेका और प्रमुख सचिव श्री विश्व रंजन सामल आज भोपाल में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट के दौरान असम के खाद्य मंत्री श्री दास ने कहा कि मध्यप्रदेश में खाद्यान्न वितरण का कार्य कारगर तरीके से हो रहा है।

उत्तराखण्ड के कृषि मंत्री श्री सुबोध उन्याल के साथ अपर सचिव श्री प्रताप सिंह शाह और आर्गनिक कमोडिटी बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री विनय कुमार भी भोपाल आये हैं। इन्हें भी मध्यप्रदेश में उपभोक्ता कल्याण का कार्य पसंद आया।

त्रिपुरा से कृषि और पर्यटन मंत्री श्री प्रंजीत सिंह राय और खाद्य सचिव श्री सरडिंडू चौधरी आये हैं। त्रिपुरा के मंत्री श्री राय ने कहा कि उन्हें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान का संबोधन बहुत अच्छा लगा। उन्होंने त्रिपुरा की जनता की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान को बधाई दी और त्रिपुरा आने का निमंत्रण दिया।

हिमाचल प्रदेश से खाद्य मंत्री श्री राजेन्द्र गर्ग के साथ खाद्य सचिव श्री सी.पाल. रसू और नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी श्री ललित जैन भी साथ आये हैं। इस दल ने भी मध्यप्रदेश में हुए अनाज उपार्जन कार्य और आज हुए अन्न उत्सव के व्यवस्थित रूप से सम्पन्न होने की प्रशंसा की।

अरूणाचल प्रदेश से आये खाद्य मंत्री श्री कमलुंग मोशांग ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को, अन्य राज्यों के मंत्रियों को मध्यप्रदेश आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम यहां सीखने और समझने आये हैं। यहाँ के वासियों के सत्कार की तारीफ सुनी थी, जो यहाँ आकर महसूस भी की। अन्न उत्सव में आज हरियाणा के विधायक श्री सत्यप्रकाश, श्री अमर जीत और श्री चंद्रशेखर खरे देवास में और गोवा के खाद्य मंत्री श्री गोविंद गावड़े इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply