• March 27, 2018

किसान सुखबीर सोनालिका ट्रैक्टर — धनखड़ ने तो म्हारी मौज कर दी

किसान सुखबीर सोनालिका  ट्रैक्टर — धनखड़ ने तो म्हारी मौज कर दी

झज्जर———– तृतीय एग्री लीडरशिप समिट 2018 का तीसरा व अंतिम दिन बुपनिया के लगभग 58 वर्षीय किसान सुखबीर के लिए खास सौगात लेकर आया । लाटरी सिस्टम से निकाले गए लकी ड्रा में जैसे ही सुखबीर का नंबर निकला और कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने ट्रैक्टर विजेता बनने की घोषणा की।

27 Photo

सुखबीर को विजेता बनते ही कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने मंच पर बुलाया और केंद्रीय इस्पात मंत्री चौ बीरेंद्र सिंह, हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देववर्त ने नये ट्रैक्टर की चाबी सौंप दी ।

कृषि मेले में ट्रैक्टर जीतने की खबर मिलते ही गांवों व गवाहंड के लोगोंं ने भी सुखबीर को बधाई दी।

बुपनिया के किसान सुखबीर ने बताया कि वह गुरूग्राम और सुरजकुंड में आयोजित हुए कृषि मेलों में भी गया था। सुखबीर के पास 12 एकड़ खेती अपनी जमीन है और उनके पास पहले भी 1999 मॉडल का फार्मा ट्रैक्टर है। उसने बताया कि वह कृषि मेले में खेती व सिंचाई के लिए उपयोग होने वाली नई-नई मशीनों को देखने, आधुनिक बीजों की जानकारी लेने आदि के लिए जाता रहता है।

सुखबीर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब वह पुराने ट्रैक्टर को बेचकर नये लकी ट्रैक्टर से खेती करेगा।

धनखड़ के कृषि मेले ने उसकी तकदीर बदली है, उम्मीद है कि अब लकी ट्रैक्टर आगे भी उनकी किस्मत बदलेगा।

सुखबीर की पत्नी कृष्णा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भला हो कृषि मंत्री औम प्रकाश धनखड़ का जिसने कृषि मेला लगाया और म्हारी मौज कर दी।

कृष्णा ने कहा कि कृषि मेले में किसी की स्कूटी निकली, किसी की मोटर साईकिल और म्हारी तै किस्मत जागगी और म्हारा ट्रैक्टर निकला।

भगवान करै कृषि मंत्री धनखड़ इसे मेले रोज लावै और सबके न्हुए ईनाम निकलते रवैह।

उल्लेखनीय है कि जिला के गांव मुंडाखेड़ा गांव की सुशीला ने कृषि मेले के तीसरे दिन लकी ड्रा में स्कूटी जीती।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply