• February 1, 2018

किसान, कमेरे वर्ग के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य के रूप में पेश आम बजट

किसान, कमेरे वर्ग के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य  के रूप में पेश आम बजट

बहादुरगढ़ (पार्टी सूत्र )———– भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने संसद सत्र में पेश हुए आम बजट को किसान व कमेरे वर्ग के हितों को सुरक्षित रखने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य सुधार और आधारभूत ढांचागत विकास के रूप में सफलतम बजट बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में और वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा प्रस्तुत किया गया आम बजट जनहितकारी सोच का परिचायक है।
1
विधायक कौशिक ने कहा कि आज के बजट में किसान की खुशहाली के लिए सभी फसलों को एमएसपी के तहत लाते हुए लाभान्वित किया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी डेढ़ गुणा बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने खुशी जताई कि शिक्षा में सुधार लाने के लिए जहां बजट में बढ़ोतरी की गई है, प्री नर्सरी से 12वीं कक्षा तक एक शिक्षा नीति बनाने सहित डिजिटल पढ़ाई को बढ़ावा देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में विकासात्मक परिवर्तन करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता की दिशा में कदम बढ़ाते हुए स्वच्छ वातावरण की परिकल्पना को साकार करने का काम भी बजट में किया गया है जिसके तहत अगले दो साल में सरकार की ओर से 2 करोड़ शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

हर जरूरतमन्द को सुविधाएं प्रदान करने का प्रावधान बजट में रखा गया है। साथ ही अनेक विकासात्मक कदम उठाने के लिए बजट में धन राशि का आबंटन किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के केंद्र व प्रदेश सरकार के आम बजट सबका साथ- सबका विकास के द्योतक होते हैं। जिन्हें जनभावनाओं के अनुरूप तैयार किया जाता है।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply