- May 13, 2017
किसानों में बीमा राशि के प्रमाण-पत्र वितरित
भोपाल (अशोक मनवानी)—- केन्द्रीय पेट्रोलियन राज्य मंत्री श्री धमेन्द्र प्रधान ने आज दतिया में कृषि मंडी प्रांगण में किसानों को बीमा राशि के प्रमाण-पत्र वितरित किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री श्री गौरी शंकर बिसेन ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जनसंपर्क, जल-संसाधन, संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र उपस्थित थे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने घोषणा की कि दतिया में दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र के लिए तीन करोड़ की राशि स्वीकृत की जाएगी।
केन्द्रीय मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि आपदा की घड़ी में किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कृषि बीमा योजना में राशि वितरण में दतिया जिले के देश में अव्वल स्थान पर रहने के लिए बधाई दी। आज दतिया में 23 हजार किसानों को 42 करोड़ रुपये की बीमा राशि प्रदान की गई।
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र की मांग पर किसान भवन के लिए ढाई करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कृषि यंत्रों के लिए अनुदान राशि भी वितरित की। कार्यक्रम में 4 दिव्यांग को यूनिवर्सल आईडी का वितरण किया गया।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि आज ‘उड़ान भरता दतिया’ का नारा साकार हो रहा है। दिव्यांगों की आईडी निर्मित करने के कार्य में भी दतिया प्रथम स्थान पर है।
कार्यक्रम में सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद, बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण कुसमारिया, विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल उपस्थित थे। इस मौके पर कृषि मेले में जनसंपर्क विभाग सहित अन्य विभागों ने प्रर्दशनी भी लगाई।