किसानों को मासिक 1000 रु. पेंशन पर शीघ्र निर्णय : मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह

किसानों को मासिक 1000 रु. पेंशन पर शीघ्र निर्णय : मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह

सामान्य प्रशासन, सहकारिता, संसदीय कार्य और भोपाल जिला प्रभारी मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि पाँच बीघा (ढ़ाई एकड़) तक के भूमि धारक 60 वर्ष आयु के किसानों को मासिक 1000 रुपये पेंशन देने पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। डॉ सिंह आज भेल दशहरा मैदान में प्रथम चरण में भोपाल जिले में ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरण की शुरूआत कर रहे थे।

डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार ने योजना में एक प्रक्रिया अपनाकर सम्पूर्ण जाँच के बाद ऋणग्रस्त किसानों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया। किसानों को ऋण माफी के साथ ही बिजली के देयको की राशि आधी कर बड़ी राहत दी गई है। घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को भी राहत दी गई है। भोपाल जिले में नए विद्युत उपकेन्द्र शुरू होने से भी किसानों को राहत मिलेगी।

मंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि दस हार्स पावर विद्युत पम्प तक वाले किसानों को पूर्व में 1400 रुपये की राशि देनी होती थी। अब उन्हें मात्र 700 रुपये देने होंगे। दस हार्स पावर के सिंचाई पम्प का उपयोग करने वाले कृषकों को आधी दर पर बिजली मिलेगी। अप्रैल माह से ये लाभ दिया जाएगा।

आज हुजूर तहसील के 5,243 पात्र किसानों के 18 करोड़ 32 लाख की ऋण राशि माफ करने के प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। भोपाल जिले में अब तक 13 हजार 814 पात्र किसानों के 43 करोड़ 5 लाख रुपये के कृषि ऋण माफ करने की मंजूरी दी जा चुकी है।

कार्यक्रम में मंत्री डॉ. सिंह ने भोपाल जिले के 20 किसानों को प्रतीक स्वरूप ऋण माफी प्रमाण-पत्र और सम्मान पत्र प्रदान किए। इनमें श्री विष्णु प्रसाद पाटीदार मिसरोद, श्री तुलसीराम आत्मज गुरू बख्श फंदा, श्री किशन रेवाराम भैरूपुरा के अलावा श्री मांगीलाल, श्री बेनी प्रसाद, श्री उमरावनाथ, श्री भैरासिंह, श्री सुलेमान खान, श्री अमर सिंह, श्री लाल सिंह, श्री बिस्तासिंह, श्रीमती भंवरीबाई, श्री देवीसिंह, श्री उधम सिंह, श्री परसराम, श्री रमेश कुमार मीना, श्री गजराज सिंह, श्री ब्रजमोहन और श्री जितेन्द्र सिंह शामिल हैं।

किसान सशक्त होगा तो प्रदेश समृद्ध होगा: मंत्री श्री शर्मा

जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि किसान के सशक्तिकरण के लिये कमलनाथ सरकार ने शपथ ग्रहण करने के डेढ़ घंटे में किसानों का दो लाख तक ऋण माफ करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने समय पर ऋण राशि को जमा कर दिया है, उनको भी सम्मानित किया जाकर बोनस दिया जायेगा। श्री शर्मा ने कहा कि जब किसान सशक्त होगा तभी प्रदेश समृद्ध और सृदृढ़ हो सकेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा किसानों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के लिये किये जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि सरकार सभी के विकास के लिये कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में इंदिरा किसान ज्योति योजना के छह हितग्राहियों सर्वश्री मदन सिंह, , नारायण सिंह, श्यामलाल, रामभरोसे, सईद सत्तार, श्रीमती शिव बाई गुलाब सिंह शामिल हैं।

विद्युत उप केन्द्रों का लोकार्पण

प्रभारी मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह और जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने रु. 1825 लाख लागत के 132 के.व्ही. विद्युत उप केन्द्र आई.टी. पार्क बड़बई का लोकार्पण किया। साथ ही रू. 2990 लाख की लागत के महाबड़िया विद्युत उप केन्द्र का भी भूमि-पूजन किया गया।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply