• January 3, 2015

किसानों के खेत पर सोलर लाइट

किसानों के खेत पर सोलर लाइट

जयपुर- कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने बताया है कि किसानों के खेत पर सोलर लाइट लगवाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भिजवाया जाएगा। श्री सैनी ने उच्चाधिकारियों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में किसानों के खेत पर सोलर लाइट लगाने के प्रस्ताव तैयार करने निर्देश दिए।

श्री सैनी शुक्रवार को सचिवालय में विधायक सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक फार्म पौंड, ड्रिप इरिगेशन, डिग्गी, सोलर लाइट से सम्बंधित लंबित भुगतानों के सम्बंध में चर्चा हुई। कृषि मंत्री ने उच्चाधिकारियों को लंबित भुगतानों के सम्बंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगवाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में खाद आपूर्ति की समस्या पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। श्री सैनी ने विधायकों को आश्वस्त किया कि राज्य में खाद के पूरे इंतजाम हैं और इसकी कहीं भी कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दिसम्बर, 2013 में खाद की मांग से अधिक आपूर्ति हुई है।

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को अरण्डी की खेती को बढ़ाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। श्री सैनी ने बताया कि अरण्डी की खेती किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है, इसलिए सरकार इसकी खेती को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। साथ ही उन्होंने अमानक बीज पर भी चिंता जताते हुए किसानों को गुणवत्ता बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कृषि मंत्री श्री सैनी ने बताया कि बैठक में विधायकों ने फसल की कटाई को नरेगा से जोडऩे की मांग उठाई। इस पर उन्होंने इस काम को नरेगा से जोडऩे सम्बंधी प्रस्ताव पंचायती राज विभाग को भिजवाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दे दिए हैं। इसके साथ ही बैठक में मेडबंदी को नरेगा से जोडऩे, रोजड़ों के द्वारा फसलों को खराब करने, फसलों में पानी के अधिक उपयोग, डेयरी के क्षेत्र में सुधार और राज्य में पशु चिकित्सकों की कमी के सम्बंध में चर्चा हुई।

बैठक में विधायक श्री फूलचंद भिंडा, श्री मदन राठौैड़, श्री कुंजीलाल मीणा, श्री मानसिंह गुर्जर, श्री निर्मल कुमावत सहित अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि श्री अशोक सम्पतराम, प्रमुख शासन सचिव गौपालन व पशुपालन श्री राजेश्वर सिंह, सचिव कृषि व उद्यानिकी श्री कुलदीप रांका, प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य बीज निगम श्री सेवाराम स्वामी, निदेशक गौपालन विभाग श्री राजेन्द्र किशन सहित कई उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

–ऌ

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply