• June 30, 2019

किसानों की आय बढ़ाने के लिये केंद्र सरकार को सुझाव

किसानों की आय बढ़ाने के लिये केंद्र सरकार को  सुझाव

पटना : राज्यसभा में जनता दल यूनाइटेड के सांसद आरसीपी सिंह ने देश में किसानों की आय बढ़ाने के केंद्र सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए इसमें सुधार के कुछ बिंदु सुझाए. उन्होंने कहा कि किसानों को खेती भार नहीं, एक लाभप्रद पेशा लगे.

किसानी से जुड़कर लोग गर्व महसूस करें, ऐसी नीति होनी चाहिए. आरसीपी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की केंद्र सरकार की नीति को स्पष्ट करने की बात कही है. उन्होंने किसानों की परिभाषा स्पष्ट किये जाने पर जोर दिया है. किसान कौन होंगे, यह स्पष्ट होना चाहिए.

जिसके नाम से जमीन है और जो बटाईदार है, किसान की परिभाषा में इन दोनों को रखा जाना चाहिए. केंद्र सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कर रहा है, इसके लिए तय होना चाहिए कि किसानों की आमदनी अभी कितनी है और 2022 में आमदनी कितनी होगी.

किसान सम्मान निधि के रूप में किसानों को छह हजार रुपए देने की योजना भी शानदार है. निश्चित तौर पर यह राशि किसानों की आय को बढ़ाने में सहायक होगी. ऐसी सोच पहली बार रखी गयी कि किसानों को सीधे-सीधे लाभ दिया जाये.

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply