• June 30, 2019

किसानों की आय बढ़ाने के लिये केंद्र सरकार को सुझाव

किसानों की आय बढ़ाने के लिये केंद्र सरकार को  सुझाव

पटना : राज्यसभा में जनता दल यूनाइटेड के सांसद आरसीपी सिंह ने देश में किसानों की आय बढ़ाने के केंद्र सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए इसमें सुधार के कुछ बिंदु सुझाए. उन्होंने कहा कि किसानों को खेती भार नहीं, एक लाभप्रद पेशा लगे.

किसानी से जुड़कर लोग गर्व महसूस करें, ऐसी नीति होनी चाहिए. आरसीपी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की केंद्र सरकार की नीति को स्पष्ट करने की बात कही है. उन्होंने किसानों की परिभाषा स्पष्ट किये जाने पर जोर दिया है. किसान कौन होंगे, यह स्पष्ट होना चाहिए.

जिसके नाम से जमीन है और जो बटाईदार है, किसान की परिभाषा में इन दोनों को रखा जाना चाहिए. केंद्र सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कर रहा है, इसके लिए तय होना चाहिए कि किसानों की आमदनी अभी कितनी है और 2022 में आमदनी कितनी होगी.

किसान सम्मान निधि के रूप में किसानों को छह हजार रुपए देने की योजना भी शानदार है. निश्चित तौर पर यह राशि किसानों की आय को बढ़ाने में सहायक होगी. ऐसी सोच पहली बार रखी गयी कि किसानों को सीधे-सीधे लाभ दिया जाये.

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply