किसानों की आय दोगुनी करने के लिये आदर्श रोडमेप

किसानों की आय दोगुनी करने के लिये आदर्श रोडमेप

भोपाल ——————–  अगले पाँच वर्षों में किसानों की आय दोगुनी करने के लिये मध्यप्रदेश का आदर्श रोडमेप जल्दी ही तैयार हो जायेगा। रोडमेप को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को प्रस्तुत किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कृषि रोडमेप में शामिल की जाने वाली रणनीतियों की समीक्षा की और उन्हें किसानों की आय बढ़ाने पर केंद्रित करने की जरूरत बनाई।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि आय बढ़ाने की रणनीति जैविक कृषि पर आधारित होना चाहिये। उन्होंने खेती की लागत को काम करने की सभी रणनीतियाँ और उपाय अपनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि क्षेत्र से जुड़े क्षेत्रों जैसे उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य-पालन को शामिल करते हुए एकीकृत रणनीति बनाने के निर्देश दिये।

 मुख्यमंत्री ने कृषि का दृष्टि-पत्र तैयार करने और उसे किसानों के बीच प्रचारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसी खरीफ मौसम से यह काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि हर गाँव की फर्टिलिटी मेपिंग होना चाहिए। हर जिले का कृषि प्लान तैयार कर जिला योजना समिति की बैठकों में अनुमोदित करवाया जाये।

मुख्यमंत्री ने नई फसलों को शामिल करने, इंटरक्रांपिंग, जैविक बीज उत्पादन, कृषि वानिकी, आदर्श कृषि प्रक्षेत्र विकसित करने और मंडी व्यवस्था सुदृढ़ करने जैसे उपायों को रणनीति में शामिल करने को कहा। बैठक में मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा एवं संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव उपस्थित थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply