• April 22, 2017

किला मौहल्ले में 4 करोड़ से सामुदायिक केंद्र व रैन बसेरा

किला मौहल्ले में 4 करोड़ से सामुदायिक केंद्र व रैन बसेरा

लोगों से सीधा संवाद- शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में समान विकास

बहादुरगढ़, 22 अप्रैल—-विधायक नरेश कौशिक ने शनिवार की सांय शहर के किला मौहल्ला क्षेत्र में करीब 4 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक केंद्र व रैन बसेरा निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगरपरिषद अधिकारियों ने विधायकको निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाते हुए लोगों को लाभांवित करने का विश्वास दिलाया। 22 MLA01

सामुदायिक केंद्र व रैन बसेरा निर्माण स्थल पर क्षेत्र के लोगों से रूबरू होते हुए विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र में लोगों को वार्ड स्तर पर बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से वे ग्रांट मंजूर करवा रहे हैं और उस ग्रांट का सही ढंग से सदुपयोग करने की दिशा में नगरपरिषद को दायित्व सौंपा गया है।

उन्होंने बताया कि किला मौहल्ले में सरकार की ओर से दो करोड़ रूपए की लागत से नए सामुदायिक केंद्र भवन का निर्माण कार्य करवाया जाएगा जिससे क्षेत्र के लोग सामाजिक कार्यों के साथ-साथ विवाह समारोह उक्त केंद्र परिसर में कर सकते हैं। आशियाना बनेगा और जरूरतमंदों को इसके निर्माण के साथ ही सीधा लाभ पहुंचेगा।

उन्होंने अधिकारियों को बताया कि दोनों प्रोजेक्ट की ग्रांट मंजूर हो चुकी है और तेजी से इन पर कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने वार्ड के लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास की सोच को सार्थक करने में वे लगे हैं और बिना किसी भेदभाव के पूरे हलके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में समान विकास कराया जा रहा है।

इस मौके पर भाजपा नेता राजपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, यशपाल गांधी, सुरेंद्र चुघ, अशोक शर्मा, पालेराम शर्मा, रमेश वत्स, शंटी खुराना, हनीश सेठी सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व नगरपरिषद सचिव मुकेश कुमार, एमई ओमदत्त व अन्य संबंधित अधिकारी साथ रहे।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply