किर्गि गणराज्‍य के साथ हस्‍ताक्षरित समझौतों की सूची

किर्गि गणराज्‍य के साथ हस्‍ताक्षरित समझौतों की सूची

पेसूका (नई दिल्ली ) –

क्रम संख्‍या समझौता/समझौता ज्ञापन विवरण/स्थिति भारतीय पक्ष की ओर से हस्‍ताक्षरकर्ता
1 रक्षा सहयोग संबंधी समझौता भारत और किर्गिस्‍तान के बीच रक्षा, सुरक्षा, सैन्‍य शिक्षा और प्रशिक्षण, संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यासों का आयोजन,अनुभव और सूचना का आदान-प्रदान, सैन्‍य प्रशिक्षकों और पर्यवेक्षकों के आदान-प्रदान  से संबंधित मामलों में सहयोग प्रगाढ़ बनाना श्री नवतेज सरना, सचिव (पश्चिम) विदेश मंत्रालय
2 चुनाव के क्षेत्र में परस्‍पर समझ और सहयोग संबंधी समझौता ज्ञापन चुनावों और जनमत संग्रहों, आधुनिक प्रणालियों एवं तकनीकों, निर्वाचन प्रक्रिया के हितधारकों के अधिकारों साथ ही साथ चुनाव प्रशासन के अन्‍य मसलों के कानूनों से संबंधित मामलों में सहयोग प्रगाढ़ बनाना।इस समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर होने से निर्वाचन आयोगों को चुनाव प्रबंधन एवं प्रशासन के लिए तकनीकी सहायता और क्षमता संबंधी सहयोग मिलेगा, जिससे भारत और किर्गिस्‍तान के संबंध और प्रगाढ़ होंगे। श्री वी. जुत्‍शी उप निर्वाचन आयुक्‍त
3. किर्गिस्‍तान के अर्थव्‍यवस्‍था मंत्रालय और भारतीय मानक ब्‍यूरो (बीआईएस) के बीच मानकों के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्‍य मानकीकरण के क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग को मजबूत और व्‍यापक बनाना,व्‍यापार में अनुपालन आकलन और दोनों पक्षों के बीच आवश्‍यक सूचना एवं विशेषज्ञता का आदान प्रदान करने के उद्देश्‍य से परस्‍पर विशेषज्ञता साझा करना, जो दोनों के लिए परस्‍पर लाभदायक होगी और इस प्रकार भारत और किर्गि गणराज्‍य के बीच द्विपक्षीय संबंध भी मजबूत होंगे। किर्गिस्‍तान में भारत के राजदूत श्री जयंत खोबरागड़े
4. संस्‍कृति के क्षेत्र में सहयोग संबंधी समझौता भारत और किर्गिस्‍तान के बीच सांस्‍कृतिक धरोहर को संजोने, लोक कला, थिएटर, युवा महोत्‍सवों का आयोजन,साहित्‍य का प्रकाशन एवं अनुवाद, खेल और फिजिकल कल्‍चर में सहयोग, पुरातात्विक सामग्री का आदान-प्रदान, इतिहास, भूगोल आदि क्षेत्रों में सांस्‍कृतिक सहयोग प्रगाढ़ बनाना। श्री नवतेज सरना, सचिव (पश्चिम) विदेश मंत्रालय

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply