किराना दुकान में छापा : खाने की एक्सपायरी डेट की सामग्री

किराना दुकान में छापा : खाने की एक्सपायरी डेट की सामग्री

सीधी—–खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने कल शायं सम्राट चौक स्थित शापिंग काम्प्लेक्स में अवैध रूप से संचालित दो दुकानों श्रेयस किराना एवं प्रोविजन स्टोर तथा अभिनि किराना स्टोर में छापामार कार्यवाही कर बेसन व नमकीन के नमूने लिये तथा दोनों ही दुकानों में तकरीबन 25 हजार रुपये से अधिक मूल्य के एक्सपायरी डेट की नामचीन कम्पनियों के पैकेट बंद नमकीन, पापड़, चाय पत्ती, बिस्किट, चिप्स, चाकलेट, किसमिस को नष्ट कराया गया।

सम्राट चौक के दोनों ही दूकानदारों के पास खाद्य सामग्री विक्रय का लायसेंस नहीं था। पटपरा-मऊगंज मार्ग में यहां बस, टैक्सी रुकती हैं व यात्रियों का जमावड़ा रहता है। इन दोनों ही दुकानदारों द्वारा यात्रियों की आपाधापी का फायदा उठाया जाता था और उन्हें एक्स्पायरी डेट की खाद्य सामग्री बेंची जा रही थी। नष्ट कराई गई सामग्री में बच्चों के खाने पीने का सामान सर्वाधिक था।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रभा टेकाम, सुश्री मंजू वर्मा, दिनेश कुमार लोधी ने बताया कि श्रेयस किराना व अभिनि किराना के मालिकों के खिलाफ खाद्य एवं मानक सुरक्षा अधिनियम 2066 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है। जप्त किये गये नमकीन व बेसन के नमूनों की जांच प्रयोगशाला में जांच उपरांत आई रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जावेगा। इसके साथ ही बगैर अनुज्ञप्ति के खाद्य सामग्री बिक्री करने पर 50 हजार रुपये तक जुर्माने तथा खाद्य अपमिश्रण में सजा व जुर्माना का प्रावधान है।

जिला मुख्यालय में एक्सपायरी डेट की बच्चों के खाने की सामग्री मिलने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि इसके लिये नागरिक जागरूकता की आवश्यकता है। वह स्वयं पैक्ड सामग्री में निर्माण व एक्सपायरी डेट देख कर क्रय करें व बच्चों को भी इसकी समझाईस देवें। विद्यालयों में भी बच्चों को यह जानकारी देकर सजग बनाने की आवश्यकता है।

विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर, सीधी

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply