• October 23, 2018

किन्नरों से मतदान की अपील –जिला कलक्टर आरती डोगरा

किन्नरों से मतदान की अपील –जिला कलक्टर आरती डोगरा

अजमेर—— जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने दरगाह क्षेत्र में स्थित किन्नर हवेली में जाकर मतदान की अपील की। किन्नर हवेली में जाने वाली वे पहली जिला कलक्टर है।

विधानसभा आम चुनाव 2018 के अन्तर्गत स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके अन्तर्गत सोमवार को जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किन्नर हवेली में जाकर मतदान की अपील की। किन्नर हवेली में जाने वाली वे पहली जिला कलक्टर हैं। सलोनी उर्फ बिजली, संध्या, काजल, सपना, शकीला, यशिका, सोनी, शबाना, निशा, भोली एवं अन्य किन्नरों ने शत प्रतिशत मतदान करने का आश्वासन दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जा रही है। समाज के प्रत्येक वर्ग को मतदान से जोड़ने के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे। किन्नर वर्ग को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया। किन्नरों के द्वारा घरों में मांगलिक कार्यों के समय मतदान के लिए भी अपील की जाएगी।

किन्नर हवेली में जिला निर्वाचन अधिकारी के पहुंचने पर ढोल नगाड़े के साथ गद्गद होकर स्वागत किया गया। उपस्थित समस्त व्यक्तियों को मालाएं एवं पुष्प वर्षा से अभिनंदित किया। हवेली में मतदान की अपील करते प्रोप के साथ सभी ने सैल्फी ली। प्रशासनिक अधिकारियों एवं किन्नरों ने दीप से दीप जलाकर समाज के लिए दुआ की।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा हवेली के निवासियों तथा स्थानीय व्यक्तियों को मतदान की शपथ दिलायी। समस्त किन्नरों ने कहा कि मतदान हम सबका अधिकार है। यह लोकतंत्र के लिए आवश्यक है। समस्त किन्नर आगामी 7 दिसम्बर को मतदान करेंगे। साथ ही यजमानों के वहां जाकर भी मतदान की अपील करेंगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अशोक कुमार योगी, स्वीप सह प्रभारी सुश्री ज्योति ककवानी सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply