- August 1, 2018
कावडिय़ों की स्वास्थ्य, सुरक्षा व खान-पान पर विशेष ध्यान रखेंगे प्रशासन व पुलिस- उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया
करनाल ———– श्रावण में देवताओं के जलाभिषेक के लिए हरिद्वार से गंगा जल लाने वाले कावडिय़ों की यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर ली हैं। इसमें सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया गया है।
उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने लघु सचिवालय के सभागार में सामाजिक संस्थाओं व पीस कमेटी की बैठक में कावडिय़ों के लिए जिला स्तर पर दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कावडिय़ो के सम्मान में स्वागत गेट लगाए जाएंगे तथा इन गेटो पर सुविधाओं व जानकारियां प्रदर्शित की जाएंगी।
करनाल में कावडिय़ो के लिए 6 नाके बनाए गए हैं, कावडिय़ो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हर नाके पर एम्बुलेंस की सुविधा भी रहेगी। यातायात व्यवस्था का विशेष प्रबंध रहेगा, जिले के अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व पीस कमेटी के सदस्य हर सम्भव सहयोग करेंगे, ताकि श्रद्धालुओं के श्रद्धा पर कोई दिक्कत ना आए।
पुलिस अधीक्षक एस.एस. भोरिया ने बैठक में कहा कि कावडिय़ों सहित आम जनता सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस हर समय तैयार है, कावडिय़ों का आवागमन एक अगस्त से 9 अगस्त तक चलेगा, इस समयावधि के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।
उन्होने कहा कि जो भी शिविर लगाए जाएंगे, उनकी दूरी सड़क से कम से कम 25 मीटर दूर हो, ताकि यातायात व्यवस्था दुरस्त रखी जा सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक अगस्त से 9 अगस्त तक भीड़ को देखते हुए मेरठ रोड़ की हैवी ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा तथा 7 से 9 अगस्त को इस रोड़ पर हल्के वाहनो के रास्तो को भी बदला जाएगा, ताकि कावडिय़ों को चलने मेंं दिक्कत ना हो।
कावडिय़ो की सुरक्षा के लिए पी.सी.आर., राईडर और नाकाबंदी की गई है तथा हर शिविरो पर पुलिस चौकसी रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा कि इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन भी लगातार जारी है, ताकि प्रदेश के श्रद्धालुओं को रास्ते में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। उन्होने पीस कमेटियों के सदस्यों व अन्य सामाजिक संस्थाओं के लोगो से कहा कि वे शिविरो में जाकर श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा किए जा रहे सुधारो के बारे में जागरूक करें तथा व्यवस्था के बारे में भी सचेत करें, उनका हाल-चाल जाने ताकि श्रद्धा को ओर बल मिल सके। \
कावडिय़ो के लिए पुलिस नाके—
उपायुक्त ने बताया कि हरिद्वार से करनाल में प्रवेश करने वाले वाहनो की गति कम करने तथा वाहनो की चैकिंग करने के लिए मजबूत नाके लगाए गए हैं। नाके पर हर समय 6 कर्मचारी मौजूद रहेंगे तथा 1 एम्बुलेंस हर समय सेवा में रहेगी।
नाका नम्बर-1 करनाल-मेरठ रोड़ पर पुलिस चौकी मंगलौरा के सामने, नाका नम्बर-2 करनाल-मेरठ रोड़ पर नगला-मेगा चौक पर, नाका नम्बर-3 करनाल-गडी़बीरबल रोड़ पर चौगामा ड्रेन से मीतरां दा ढाबा हंसुमाजरा के सामने, नाका नम्बर-4 करनाल-इन्द्री रोड़ पर बलड़ी बाईपास जी.टी. रोड़ से आगे इन्द्री रोड़ पर, नाका नम्बर-5 करनाल-इन्द्री रोड़ पर नई अनाज मण्ड़ी इन्द्री के गेट के सामने व नाका नम्बर-6 करनाल-कैथल रोड़ के चिढाव मोड़ पर रहेगा।
आपातकालीन स्थिति के लिए कंट्रोल रूम में हर समय तैनात रहेंगी एम्बुलेंस व फायरब्रिगेड——
उपायुक्त ने 1 अगस्त से 9 अगस्त तक किसी भी आपातकालीन स्थिति से तुरंत निपटने के लिए कंट्रोल रूम करनाल पर एम्बुलेंस व फायरब्रिगेड हर समय तैयार रहने के निर्देश जारी किए हैं। प्रबंधक थाना हाईवे द्वारा रास्ता सुनिश्चित थानो पर डापलर रेडार लगाए जाएंगे तथा अलग-अलग रास्तो पर वाहनो की चैकिंग की जाएगी।
बॉक्स- पुलिस कर्मचारी व अधिकारी कावडिय़ो के साथ करें श्रद्धा का व्यवहार, दुर्रव्यवहार करने वाले को बक्शा नही जाएगा-पुलिस अधीक्षक भोरिया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे श्रद्धालुओं के साथ दुर्रव्यवहार ना करें, मर्यादा में रहें, कानून का पालन करें और यह भी सुनिश्चित करें कि आम जनता का व्यक्ति भी किसी कावडि़ए के साथ दुर्रव्यवहार ना कर सके। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कावडिय़ो के लिए करनाल से अन्य स्थानों के लिए मार्ग—–
उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया व पुलिस अधीक्षक एस.एस. भोरिया ने संयुक्त रूप से बैठक में बताया कि करनाल शहर से हरिद्वार जाने वाले मुख्य 3 मार्ग हैं और इन मार्गों में से करनाल से अन्य प्रदेश में जाने के लिए 6 मार्ग हैं, जिनमें लाडवा-इन्द्री रोड़, करनाल से गडीबीरबल रोड़, मेरठ रोड़ से नगला चौक जो कि उत्तर प्रदेश से करनाल आते हैं और कावडि़ए इन मार्गो से करनाल होते हुए 6 मार्गो से अन्य स्थानों पर जाएंगे, जिनमें डब्ल्यू.जे.सी. नहर पुल कैथल रोड़ से असंध तक, चिडाव मोड़ से कैथल सीमा तक, डब्ल्यू.जे.सी. काछवा पुल करनाल से सीतामाई व कैथल सीमा तक, नीलोखेडी से निगदू रोड़ कुरूक्षेत्र तक, हांसी चौक करनाल से मुनक तक, कोंड से वाया मूनक, जींद व कैथल सीमा तक मार्ग शामिल हैं। इन मार्गो पर व्यापक पुलिस बल तैनात रहेगा।
निफा से प्रितपाल पन्नु, एस.डी.एम. करनाल, असंध, इन्द्री व घरौण्ड़ा, डी.एस.पी. विरेन्द्र सिंह व रमेश कुमार, डी.डी.पी.टो. कुलभूषण बंसल, पीस कमेटी के सदस्य व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक कपिल अत्रेजा, पूर्व महिला एवं बाल कल्याण परिषद की मानद सचिव संतोष अत्रेजा, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कृष्ण तनेजा, समाजसेवी शीशपाल गुप्ता, संजय बत्तरा, एल.आर. चानना, डॉ. एल.आर. चुचडा, हरमीत सिंह, डॉ. जे.एल. कालड़ा, डॉ. आर.एन. चानना, प्रियंका कटपाल, प्रेम हांडा, रेड क्रॉस सचिव सुनिल कुमार, एम.डी.डी.बाल भवन से पी.आर. नाथ, मानव सेवा संघ से जगदीश राय, तपन सोसाईटी से मैडल सुजाता, निरूपमा, अंकुर मित्तल, बंसी लाल पांचाल सहित तहसीलदार, बी.डी.पी.ओ. सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।