• May 30, 2016

कालाधन का मुद्दा : 4 जून से पांच देशों के दौरे पर प्रधानमंत्री

कालाधन का मुद्दा : 4 जून से  पांच देशों के दौरे पर प्रधानमंत्री

अफगानिस्तान में 1400  करोड़ की लागत से  सलमा डैम का उद्घाटन के बाद ऊर्जा के लिए कतार और स्विट्ज़रलैंड रवाना होंगे।  कतार के एमिर शेख- तमीम- बिन- हदम- अल- थानी से आर्थिक और हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में  द्विपक्षीय सहयोगात्मक बातें करेंगे।  1

2014 चुनावी मुद्दो के तहत  उन कालाधन भारतीय खाताधारी के सम्बन्ध में स्विट्ज़रलैंड के राष्ट्रपति  जोहन सचनेिदर अम्मन्न और अन्य नेताओं से  सहयोग करने के उपाय पर  विमर्श करेंगे।
 18 मई को स्विट्ज़रलैंड के सरकारी अध्यादेश में कहा गया की  भारत और दूसरे देशों के साथ टैक्स का  आदान प्रदान सहज रूप हों की तकनीकी  पहल पर विचार  हो।
स्विट्ज़रलैंड से ही 7 जून को ओबामा के आमंत्रण पर अमेरिका जायेंगे, जहाँ  रक्षा,  सुरक्षा और ऊर्जा पर विचार करेंगे। उसके बाद  मैकिस्को के साथ  व्यापार और विनेश पर वार्तालाप करेंगे।
(हिंदी अंश, डेकन हेराल्ड)

Related post

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…
डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल (डीबीआईएम) और मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) सम्मेलन 2025 

डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल (डीबीआईएम) और मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) सम्मेलन 2025 

PIB Delhi——– इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने  डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल (डीबीआईएम) और मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) सम्मेलन 2025 के शुभारंभ के…

Leave a Reply