• September 21, 2018

कार्यों में लापरवाही के लिए अधिकारियों की जवाबदेही – डीसी डॉ. आदित्य दहिया

कार्यों में लापरवाही के लिए अधिकारियों की जवाबदेही – डीसी डॉ. आदित्य दहिया

करनाल——- उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि फूसगढ़ से डबरकीकला की सडक़ को एक महीने में बनवाना सुनिश्चित करें नहीं तो संबंधित विभाग की अधिकारी की होगी चार्जशीट, उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सजगता से कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत सामने न आएं नहीं तो अधिकारियों को काम न होने की जवाबदेही देनी होगी।

उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय विभागीय कोर्डिनेशन बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ अधिकारी अपने कार्य के प्रति सजग नहीं है जिसके कारण विकास कार्यों में देरी होती है तथा लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। फूसगढ़ से डबरीकला जाने वाली सडक़ पर कितने दिनों से रोड़ा पड़ा है परंतु विभागों के कोर्डिनेशन की कमी के कारण कार्य आगे नहीं बढ़ा है।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, संबंधित विभाग सडक़ बनवाने के लिए अपना-अपना कार्य शीघ्र पूरा करें। उपायुक्त ने बैठक में कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी सभी स्कूलों में पौधारोपण करवाएं और प्रिंसिपल से प्रमाण पत्र लें कि उनके स्कूल में कितने पौधे लगाए गए हैं।

मिड-डे-मिल के तहत बच्चों को मिलने वाले भोजन की चैकिंग के लिए भी डीएफसी को निर्देश दिए गए हैं कि वह समय-समय पर चैकिंग ताकि मिड-डे-मिल में बच्चों को मिलने वाले भोजन के स्तर की जांच हो सके। उपायुक्त ने अवैध रूप से लोडिंग करने वाले वाहनों के लिए आरटीए व संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे इसका ध्यान रखें।

उपायुक्त ने बैठक में 19 अक्तूबर से 7 नवम्बर तक आरटीए को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए कि वे बिना ढके रेत के डंपरों का चालान करें क्योंकि रेत हवा में उड़ता है जिससे प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने डीएफएसी को भी निर्देश दिए कि वे ईंट-भट्ठों पर जाकर जांच करें कि कोई भी वाहन बिना ढके ईंट न ले जाएं यदि वे ऐसा करते हैं तो उनका चालान किया जाए।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि धूम्रपान पर नियंत्रण करने के लिए अपने-अपने कार्यालय में धूम्रपान न करने के बोर्ड लगाएं यदि कोई सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करता है तो उसका 200 रुपये का चालान किया जाए। बैठक में समीक्षा करते हुए आईटीआई के प्रिंसिपल ने सरकार की योजना अनुसार सभी विभागों को संख्या के हिसाब से अप्रेंटिशिप लगाने के बारे में जानकारी दी।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने सरकार द्वारा किसानों के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार खरीफ की फसल में पराली जलाने पर विशेष शक्ति दिखाई है। सभी अधिकारी इसमें सहयोग करे जो भी किसान अपने खेतों में धान की फसल के बाद अवशेष जलाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply