• July 18, 2016

कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर लागू करने पर फोकस :- उपायुक्त अनिता यादव

कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर लागू करने पर फोकस :- उपायुक्त अनिता यादव
झज्जर, (सतीश कुमार,ज०स०वि०) ——– उपायुक्त अनिता यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप जिले में सुशासन को वास्तविक स्वरूप देने में सभी अधिकारी ईमानदारी और मेहनत के साथ काम करें। उपायुक्त सोमवार को चीफ मिनिस्टरस गुड गर्वेनेंस एसोसिएट के अंतर्गत झज्जर के लिए चयनित डा. अनिता एवं अन्य अधिकारियों के साथ सरकार की ओर से लागू योजनाओं पर बातचीत कर रही थी।18 DC Jhajjar (1)
उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यक्रमों को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू करने एवं उनमें और अधिक सुधार की कवायद के साथ सी.एम.जी.जी.ए. कार्यक्रम के अंतर्गत हर जिले में एसोसिएट नियुक्त किए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि झज्जर के लिए नियुक्त एसोसिएट डा. अनिता का भी सभी अधिकारी सहयोग करते हुए सरकार के कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए अपना हर संभव सहयोग दें।
उपायुक्त ने कहा कि एसोसिटएट का शुरूआती दौर में अन्य कार्यों के साथ मुख्य रूप से सी.एम. विंडो, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छ भारत मिशन, म्हारा गांव जगमग गांव, रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंसिंग अथार्टी एवं कॉमन सर्विस सेंटर सरीखे कार्यक्रमों पर फोकस रहेगा। उपायुक्त ने कहा कि एसोसिएट की ओर से जिले में किसी भी क्षेत्र में किए जा रहे बेहतर कार्य भी आंकलन किया जाएगा ताकि इसे और अधिक बेहतर करते हुए प्रदेश स्तर पर लागू किया जा सकता है।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को बेहतर परिणाम तभी मिल सकते हैं जब हम उस काम को टीम वर्क के रूप में करें। उपायुक्त ने कहा कि पूरी उम्मीद है सी.एम.जी.जी.ए. प्रतिनिधि के तौर पर डा. अनिता की सेवाओं का लाभ जिले को मिलेगा।
सुधार की गुंजाइश ————–-चीफ मिनिस्टिरस गुड गर्वेनेंस एसोसिएट के तौर पर झज्जर पहुंची डा. अनिता ने कहा कि  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच है कि प्रदेश के हर विभाग में पारदर्शिता के साथ सरकार द्वारा जनहित में चलाए जा रहे कार्यक्रम प्रभावी ढंग से लागू हों। इसी उद्देश्य के साथ उनकी कोशिश है कि अधिकारियों के साथ तालमेल एवं सुझाव से सांझे तौर पर सरकार के कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।
उपायुक्त कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा किसी भी क्षेत्र में सुधार की गुंजाइश होती है। वे भी सरकार के कार्यक्रमों को फोकस करते हुए इस बात पर विशेष ध्यान देंगी इन कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी कैसे बनाया जाए। पेशे से होम्योपैथिक चिकित्सक रही डा. अनीता ने कहा कि वे अतीत में भी राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत हरियाणा में स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के क्षेत्र में कार्य कर चुकी हैं। झज्जर के अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे प्रदेश के लिए कुछ उल्लेखनीय करने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है।
व्यवस्था में सुधार ——–मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता ने सोमवार को सी.एम.जी.जी.ए. कार्यक्रम पर प्रदेश भर के उपायुक्त के साथ वीडियो कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि कहा निश्चित तौर पर सी.एम. एसोसिएट्स शासनिक व्यवस्था में और अधिक सुधार के परिणाम निश्चिम अविध में देंगे।
उन्होंने कहा बिजली, तहसील, खाद्य आपूर्ति, शिक्षा व स्वास्थ्य सहित तमाम विभाग जिससे आम जन का सीधे तौर पर संपर्क होता है, इस विभागों की कार्यप्रणाली एवं योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में सी.एम. एसोसिएट्स काम करेंगे। उन्होंने कहा संबंधित विभाग के अधिकारी भी अपनी सही एवं वास्तविक रिपोर्ट ही एसोसिएट्स के साथ सांझा करें।
डा. राकेश ने कहा कि मुखयमंत्री की भी एसोसिएट्स से अपेक्षा है कि वे वास्तविक स्थिति को समझते हुए इस तरह से कार्य करते हुए सुझाव दें  कि लोगों को समयबद्ध सेवाएं मिलें व व्यवस्था पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त हो सके।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply