- December 11, 2019
कारोबार नहीं है. काम नहीं है उसे दबाने नागरिक संशोधन लाया है—— सांसद आजम खान
लखनउ—- सांसद आजम खान ने पार्लियामेंट में सिटीजन अमेंडमेंट बिल पेश किये जाने पर मौजूदा सरकार पर सत्ता की ताकत का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा लगाया है देश में लोगों के पास कारोबार नहीं है. काम नहीं है इसलिए ऐसा हो रहा है.
आजम खान ने कहा अच्छे लोकतंत्र की मिसाल यह है कि सत्ता पक्ष को विपक्ष कि सही बात को ना सिर्फ सुनना चाहिए बल्कि उसे मान लेना चाहिए.
** क्या आप मानते हैं कि देश आज बंटा हुआ है?
उन्होंने कहा कि 1947 में भी देश बंटा था लेकिन जो लोग पाकिस्तान नहीं गए थे उनके पास पाकिस्तान जाने का रास्ता था. उस समय मुसलमानों के अलावा किसी के पास पाकिस्तान जाने का ऑप्शन नहीं था. जो लोग उस वक्त पाकिस्तान नहीं गए वह शायद ज्यादा बड़े देश भक्त थे. अब अगर उस देशभक्ति की यही सजा है उस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती.
**” एनआरसी ***
आजम खान ने कहा कि इससे ज्यादा फायदा नहीं होगा. उन्होंने जुगलबंदी करते हुए कहा कि एक बार चाइना ने अपनी आबादी के बारे में पूरी दुनिया को एक संदेश दिया था कि लोग आबादी कम करने के लिए कोशिश करते हैं और मैं आबादी बढ़ाने के लिए कोशिश करता हूं, क्योंकि एक व्यक्ति जो एक पेट लेकर पैदा होता है वह दो हाथ और दो पैर लेकर भी पैदा होता है. वहां पर लोगों से कैसे काम करवाया जाए इस बात की जानकारी है यही वजह है कि चाइना दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है.