• July 26, 2018

कारगिल युद्ध – शहीदों को सलाम– विधायक नरेश कौशिक

कारगिल युद्ध –  शहीदों को सलाम– विधायक नरेश कौशिक

झज्जर जिले के 11 शहीदों ने देश पर कुर्बानी दी
***************************************
बहादुरगढ़———विधायक नरेश कौशिक ने कारगिल दिवस पर देश पर कुर्बान हुए अमर शहीदों की शहादत को नमन किया। उन्होंने कहा कि कारगिल की चोटी पर पाकिस्तानी सेना को परस्त कर तिरंगा लहराने वाले देश के वीर जवानों को आज पूरा देश याद कर रहा है।

विधायक कौशिक ने गुरूवार को शहर के रेस्ट हाऊस परिसर में कारगिल दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ मौन धारण कर अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि 1999 में ऑपरेशन विजय के दौरान झज्जर जिले के 11 शहीदों ने देश पर कुर्बानी दी थी और कारगिल युद्ध में भारत को विजयी बनाया था।

इस ऑपरेशन विजय में दुश्मन देश को धूल चटाकर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की याद में आज का दिन देश कारगिल विजय दिवस के रूप में मना रहा है। यह दिन देश के अमर शहीदों के साहस व बलिदान की गाथा को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्र उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है जिन्होंने ऑपरेशन विजय के दौरान देश की सेवा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश के वीर जवानों को पूरा मान-सम्मान देती है और यही कारण है कि 1999 में भी तात्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा ऑपरेशन विजय में निभाए गए उत्कृष्ट राजनीतिक नेतृत्व को भारत हमेशा गर्व के साथ याद रखेगा।

उन्होंने नेतृत्व किया, हमारे सशस्त्र बलों का समर्थन किया और भारत को जीत दिलाई। ऑपरेशन विजय की 19वीं वर्षगांठ पर उन बलिदानियों के प्रति देश हमेशा कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने कहा कि झज्जर जिले के 11 रणबांकुरों ने अपने प्राणों की आहूति देकर भारत के इतिहास में बलिदान की विरासत को आगे बढ़ाते हुए अपनी मिट्टी का मान बढ़ाया।

झज्जर जिले के इन 11 जवानों ने दी कारगिल युद्ध में शहादत :

कारगिल युद्ध (ऑपरेशन विजय-1999) में झज्जर जिले के गांव बराही निवासी कैप्टन अमित वर्मा, गांव जाखौदा के सहायक कमांडेंट आजाद सिंह दलाल, गांव देशलपुर के हवलदार जयप्रकाश सिंह, जैतपुर के सिगनलमैन विनोद कुमार, निलौठी के लांस नायक श्याम सिंह, सुबाना के ग्रेनेडियर सुरेंद्र सिंह, झांसवा के लांस नायक राजेश, जटवाड़ा के नायक लीला राम, सौलधा के नायक रामफल, ढाकला गांव के सिपाही धर्मवीर व खुंगाई के हवलदार हरिओम ने शहादत दी थी।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…

Leave a Reply