कान फिल्मोत्सव 2016 : विश्व व्यापी नेटवर्क का निर्माण

कान फिल्मोत्सव 2016 : विश्व व्यापी नेटवर्क का निर्माण

पेसूका ————————- केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कल कान फिल्मोत्सव 2016 के अंतर्गत ब्रिटेन के संस्कृति, संचार और रचनात्मक उद्योगों के राज्यमंत्री श्री एड वैज़ी और अंतराष्ट्रीय फिल्म उद्योग के अन्य प्रमुख हितधारकों से मुलाकात की।

बैठक का उद्देश्य उन्हें भारत सरकार द्वारा फिल्म क्षेत्र और भारत में वैश्विक फिल्म क्षेत्र उद्योग के लिए उपलब्ध कई सुनहरे अवसरों से अवगत कराना था। बातचीत के दौरान भारत और ब्रिटेन के दोनों मंत्रियों ने भारत के गोवा में होने वाले वार्षिक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आइएफएफआइ) में ब्रिटेन की भागीदारी के बारे में भी विचार-विमर्श किया।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मार्ची दयू फिल्म और कान फिल्म महोत्सव के कार्यकारी निदेशक श्री जेरोम पाइलार्ड और टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के कलात्मक निर्देशक श्री कैमरन बैली से भी मुलाकात की। करीब आधे घंटे तक चली इस बैठक में कर्नल राठौड़ ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के बारे में जानकारी दी और भविष्य में आइएफएफआइ को अधिक उंचाइयों पर पहुंचाने के लिए अन्य अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव संघ से अनुबंध और भागीदारी बढ़ाने की बात कही।

कर्नल राठौड़ ने यहां टेलीफिल्म कनाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कैरोल ब्रेबेंट के साथ भारत और कनाडा के बीच सह-उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की। भारत ने टेलीफिल्म कनाडा के साथ सह-निर्माण पर समझौता किया जिससे कनाडा में सह-निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।

कर्नल राठौड़ ने एसोसिएशन ऑफ फिल्म कमिशनर्स इंटरनेशनल (एएफसीआइ) और कार्यकारी निदेशक श्री केविन क्लार्क से भी मुलाकात की। बातचीत के दौरान कर्नल राठौड़ ने हाल ही में भारतीय फिल्म उद्योग की बेहतरी के लिए एएफसीआइ नेटवर्क में भारत में स्थापित फिल्म सुविधा केन्द्र को शामिल किए जाने पर भी चर्चा की। एएफसीआइ गैर लाभकारी शैक्षिक संगठन है जिसने दुनिया भर में छह महाद्वीपों में फैले 300 से ज्यादा आयोगों के प्रसार के लिए विश्व व्यापी नेटवर्क का निर्माण किया है।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply