• August 1, 2018

कांवड़ यात्रा– -सडक़ से हटकर कैंप लगाएं—उपायुक्त विनय सिंह

कांवड़ यात्रा– -सडक़ से हटकर  कैंप लगाएं—उपायुक्त विनय सिंह

सोनीपत——— उपायुक्त विनय सिंह ने कहा कि शिवरात्रि पर्व को लेकर कांवडिय़ों का जिला से आगमन शुरू हो चुका है।

पिछले दो दिन में 21 कांवड़ यात्रा जिला की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं। धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ेगी और हमें इन कांवडिय़ों के लिए किए गए प्रबंधों को गंभीरता से लेना है ताकि कोई दिक्कत न हो। श्री सिंह लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कांफ्रेस हाल में कांवड़ यात्रा के लिए नियुक्त किए गए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, विभागीय अधिकारियों एवं कैंप संचालकों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।

श्री सिंह ने बताया कि कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए जिला में 9 मुख्य नाके, 23 पीसीआर तैनात की गई हैं। इसके साथ ही 40 अन्य नाके भी तैयार किए गए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों की यातायात व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाएं। उपायुक्त ने पीडब्लूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कांवड़ सीवर व सडक़ के बीच में उचित दूरी हो। इसके साथ ही महिला व पुरुष कांवडिय़ों के लिए अलग-अलग ब्लाक तैयार किए जाएं।

कैंपों में खाने की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश कि बरसात के मौसम में कीट-पतंगों का डर रहता है ऐसे में सभी शिविर संचालक भोजनालय में खास ध्यान रखें।

मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल ने यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा किए गए प्रबंधों की जानकारी दी। मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त मनप्रीत कौर, एसडीएम प्रशांत पंवार, सीटीएम श्वेता सुहाग, एसडीएम गोहाना आशीष कुमार, एसडीएम खरखौदा विजय कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कांवड़ यात्रा के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट

सोनीपत, 01 अगस्त। जिला मैजिस्ट्रेट विनय सिंह ने शिव रात्रि पर्व पर जिला सोनीपत की सीमा से होकर गुजरने वाले कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। सुभिता ढाका, एमडी शुगर मिल सोनीपत को मोहाना थाना एवं सदर गोहाना क्षेत्र में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

आशीष कुमार, एसडीएम गोहाना को थाना शहर गोहाना एवं बरौदा थाना क्षेत्र, विजय सिंह एसडीएम खरखौदा को थाना कुंडली एवं खरखौदा थाना क्षेत्र, श्वेता सुहाग सीटीएम सोनीपत को थाना शहर सोनीपत, सुरेंद्र पाल एसडीएम गन्नौर को थाना गन्नौर क्षेत्र, प्रशांत पंवार एसडीएम सोनीपत को थाना सिविल लाइंस एवं सदर सोनीपत, सुशील कुमार आयुक्त नगर निगम सोनीपत को थाना राई, सुशील कुमार एमडी शुगर मिल सोनीपत को थाना मुरथल, जयभगवान तहसीलदार सोनीपत को थाना शहर सोनीपत, सुभाष मेहता डीआरओ सोनीपत को थाना सिविल लाईन्स सोनीपत, नरेंद्र धनखड़ डीडीपीओ सोनीपत को थाना सदर सोनीपत और मनीष मलिक बीडीपीओ राई को थाना कुंडली क्षेत्र में, हवासिंह नायब तहसीलदार राई को थाना राई, जगबीर दलाल बीडीपीओ सोनीपत को थाना मुरथल, रोहताश तहसीलदार गन्नौर को थाना गन्नौर, प्रदीप कुमार तहसीलदार खरखौदा को थाना खरखौदा, देशराज नायब तहसीलदार गन्नौर को थाना मोहाना, राजबीर सिंह नायब तहसीलदार गोहाना को थाना शहर गोहाना, मनोज कौशल बीडीपीओ गोहाना को थाना सदर गोहाना का ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply