• January 18, 2019

कांठल कला एवं संस्कृति महोत्सव

कांठल कला एवं संस्कृति महोत्सव

प्रतापगढ़——- प्रतापगढ़ जिले के स्थापना दिवस पर कांठल कला एवं संस्कृति महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज 25 जनवरी को बैण्ड, गैर नृत्य एवं साईकिल रैली से होगा।

जिला प्रशासन, नगर परिषद एवं जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे महोत्सव के प्रथम दिन 25 जनवरी को रैली का प्रातः 8.30 बजे आयोजन होगा जो नगर परिषद से प्रारंभ होकर सूरजपोल दरवाजा, सदर बाजार होते हुए अटल रंगमंच पर समापन होगा। इसी दिन विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी का आयोजन नगर परिषद में प्रातः 11 बजे एवं इसी दिन 11.30 चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

मध्यान्ह 12 बजे खेल स्टेडियम में पैराग्लाइडिंग की रोमांचक प्रस्तुति एवं मध्यान्ह 2.30 बजे श्री भट्टारक दिगम्बर जैन बोर्डिंग, एमजी रोड़ में रंगोली प्रतियोगिता एवं सांय 6.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें इंडिया गोट टेलेण्ट फेम श्री कमलेश पटेल की कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। सांस्कृतिक संध्या में अलबेली लोक कला मण्डल, निवाई के कलाकारांे द्वारा राजस्थानी नृत्यों की प्रस्तुति होगी।

कांठल महोत्सव के दूसरे दिन 26 जनवरी को सुखाड़िया स्टेडियम में मध्यान्ह एक बजे महिला एवं पुरूष वर्ग में रस्साकशी प्रतियोगिता, नीबूदौड़, सूई धागा, म्यूजिकल चेयर रेस, तीन टांग दौड़, साफा बांधो एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।

सांय 6.30 बजे श्री भट्टारक दिगम्बर जैन बोर्डिंग में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समापन समारोह आयोजित होगा। सांस्कृतिक संध्या में तराना, सरगम विजन, रिदम एवं स्वरांकुर व विद्यालय द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

******** मेट्स के दायित्वों जानकारी ************

पंचायत समिति छोटीसादड़ी में काम मांगो विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को मेट्स को ब्लाॅक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. वीसी गर्ग ने मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम, मेट द्वारा कराये जाने वाले कार्य, कार्य स्थल पर आवश्यक चिजे की उपलब्धता, कार्य के समय हाजरी रजिस्टर रखना, मस्टोरल को पांच-पांच ग्रुप समुह में कार्य का विभाजन कर कार्य करवाना, कार्य का माप करना, कार्य स्थल पर छाया, पानी व एएनएम द्वारा मेडिकल कीट कार्य स्थल पर उपलब्ध करने को कहा।

उन्हांेने इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण के लिये प्रेरित करना, निर्मित शौचालय का उपयोग कराना, दो गड्डो वाले शौचालय बनाने के लिये प्रेरित करना, जिन्होंने शौचालय पूर्ण कर लिया उसका उपयोगिता प्रमाण-पत्रा लेकर उसका भुगतान कराना, प्रधानमंत्राी आवास पूर्ण होने के बाद समय पर किश्तें जारी करने, स्वच्छता आदि की जानकारी प्रशिक्षण में दी।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र रेगर, विकास अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता सहित ब्लाॅक स्तरीय मेट्स प्रशिक्षाणार्थी मौजूद रहे।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…
ट्रम्प की विजय और भारत

ट्रम्प की विजय और भारत

सुरेश हिंदुस्तानी ——–अमेरिका में रिपब्लिकल पार्टी की ऐतिहासिक विजय के बाद अब यह तय हो गया…

Leave a Reply