- September 14, 2019
कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी हमारी-आपकी है – अजय सिंह ‘‘राहुल’’
सीधी—(विजय सिंह) पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘‘राहुल भैया’’ ने कांग्रेसजनों को आड़े हांथ लेते हुये कहाकि अब यहां कार्यकर्ता नहीं, सिर्फ नेता रह गये हैं। कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी होते हैं, यहां नेता रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने कहा- सभी नेताओं से आग्रह है कि नेता लोग चार पहिये की गाड़ी से उतर कर उस बस्ती तक भी चले जायें जहां आज तक बिजली नहीं पहुंची है। जिला मुख्यालय से तकरीबन 22 कि.मी. दूर आदिवासी अंचल के ग्राम हड़बड़ो में ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहाकि आज के समय की आवाज है कि हमें जमीन पर उतर कर काम करना होगा। कहीं नहीं कहा गया है कि आप अपनी सरकार के खिलाफ संघर्ष नहीं कर सकते ? किसी गरीब, हरिजन-आदिवासी को खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है, गरीबी रेखा में उसका नाम नहीं जोड़ा जा रहा है, आप अधिकारी के पास एक बार जायें, दो बार जायें, इसके बावजूद भी अगर काम नहीं होता तो आप कांग्रेस के सिपाही हैं, उस गांव के लोगों को साथ में लेकर आप संघर्ष करें। आपकी आवाज भोपाल तक जायेगी, निःसंदेह मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यवाही करेंगे। हांथ पर हांथ रखे रहने से काम नहीं चलेगा।
श्री राहुल ने कहाकि अल्प कार्यकाल में श्री कमलनाथ जी की सरकार जनहित में योजनायें लेकर आई है। उसका लाभ आमजनों तक अपने आप नहीं पहुंचेगा, उसका लाभ पात्र लोगों को मिले, यह हमारी आपकी जिम्मेदारी है।
पिछले 15 सालों से मेरा एकही संकल्प था कि कांग्रेस की सरकार बने, मैं भले ही चुनाव हार गया हूं, लेकिन आपकी सेवा उसी तरह होती रहेगी जैसे पहले होती थी।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं कांग्रेस सदस्यता अभियान के सीधी व सिंगरौली जिले के प्रभारी डा. महेन्द्र सिंह चौहान ने कहाकि प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राही तक पहुंचाने का काम हम सब कार्यकर्ताओं का है। प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार है, हमारी-आपकी सरकार है। सरकार में रहते हुये जन आकांक्षाओं की पूर्ति करते हुये संघर्ष करते रहेगें।
सम्मेलन को जिला कांग्रेस अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह चौहान ‘‘बाबा दादा’’, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष लालचन्द्र गुप्ता, महामंत्री ज्ञान सिंह चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती बसंती देवी कोल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रंजना मिश्रा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ‘‘दीपू’’, कार्यक्रम के आयोजक अशोक सिंह सरपंच सहित अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधियों सम्बोधित किया। मंच संचालन श्रीमती रीता सोनी ने किया।