- April 26, 2019
कांग्रेस ने जनता के साथ धोखा किया है – नरेन्द्र मोदी
सीधी——- प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के पहले चरण के चुनाव की पहली आम में प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं मुख्य मंत्री पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहाकि कांग्रेस ने बिजली बिल आधा करने की घोषणा की थी। बिल तो आधा नहीं हुआ, बिजली जरूर आधी हो गई है। किसानों की कर्ज माफी की घोषणा भी कोरी साबित हुई है। इतना बड़ा वायदा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया।
मोदी ने सवाल किया कि कोई आदिवासी, दलित किसान कर्ज लेता है ? उनके मुट्ठी भर लोग कर्ज लेते हैं और उन्हीं का माफ होता है। कांग्रेस गरीब बच्चों के मुंह से निवाला छीन रही है। भारत सरकार बच्चों, गर्भवती और धात्री माताओं को पोषक आहार के लिये पैसा भेजती है। चौकीदार ने जो पैसा भेजा उसमें से भी चोरी करने की हिम्मत कर गये और उस पैसे से तुगलक रोड घोटाला कर दिया। गरीब के निवाले का पैसा वहां पहुंचाते थे, बोरों में भर के बंडल के बंडल रुपये मिले हैं।
देश के किसान की हालत में सुधार हो केन्द्र सरकार पैसे भेजना चाहती है, प्रदेश की सरकार उसे रोकना चाहती है। प्रदेश के 84 लाख किसानों के खाते में पैसा जमा हो जाना चाहिये था, लेकिन प्रदेश सरकार सूची ही नहीं भेज रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सीधी में आयोजित चुनावी सभा के पहले भारतीय जनता पार्टी ने डेढ़ लाख लोगों के मौजूदगी का दावा किया था। किंतु आज सभा स्थल पर बमुश्किल 25 हजार लोग मौजूद रहे। मोदी जी के सुसज्जित एयर कंडीशनर मंच में 10 टन पावर के एयर कंडीशन लगाए गए थे। और आम जनता 41 डिग्री के तापमान में पसीना पोंछती नजर आई।
भाजपा प्रत्याशी को सभा को संबोधित करने का अवसर तक तो नहीं ही दिया गया| भीड़ की संख्या देख श्री मोदी जी ने सीधी संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी श्रीमती रीति पाठक तथा उपस्थित अन्य विधायकों का नाम तक नहीं लिया।
कागजों में बन रही रेल लाइन का जिक्र करते हुये श्रेय सरकार को देकर, सांसद महोदया के चेहरे की रौनक ही उतार दी | किन्तु 10 साल से बन रही सीधी- सिंगरौली सड़क पर चुप रहे |
श्री मोदी जी ने विंध्य क्षेत्र को बिजली का हब बनाने का जिक्र किया, लेकिन उसमें इस क्षेत्र के कितने लोगों को रोजगार दिया जायेगा ? मौन रहे | युवाओं से कहाकि नौजवान अब 20 वीं शदी में नहीं, 21 वीं शदी में जी रहे हैं, उनके लिये क्या है ? मौन |
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस के जिस उम्मीदवार ने चुरहट विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रास्ते में उनके ऊपर पत्थर फिकवाने थे और अब भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक पर कमेंट करके नारियों का अपमान करने का आरोप लगाया।
मंच पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, सीधी से भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक, रीवा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा, सीधी विधायक केदार नाथ शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम, सिंगरौली विधायक राम लल्लू बैस, चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी सहित संगठन के लोग आसीन थे।