• September 18, 2019

कांग्रेस का बदनुमा दाग दिग्विजय सिंह — अनिल विज

कांग्रेस का बदनुमा दाग दिग्विजय सिंह — अनिल विज

राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह का बयान— पर अनिल विज का पलटवार

हुडा पलटूराम तो कुमारी शैलजा देश की गद्दार
*********************************************************

चंडीगढ़——– अनिल विज कांग्रेस नेता (Congress leader) के खिलाफ ट्वीट कर सुर्खियों में हैं. अनिल विज ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बदनुमा दाग बताया है.

अनिल विज ने अपने ट्वीट ने लिखा है कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के चेहरे पर लगा हुआ एक बदनुमा दाग है जो लगातार भारत की मान्यताओं पर प्रहार कर रहा है. कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी खामोश रह कर दिग्विजय के बयानों को अपनी मूक सहमति दे रही हैं.

दिग्विजय सिंह कांग्रेस के चेहरे पर लगा हुआ एक बदनुमा दाग है जो लगातार भारत की मान्यताओं पर प्रहार कर रहा है । कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी खामोश रह कर दिग्विजय के बयानों को अपनी मूक सहमति दे रही हैं ।

राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह का बयान—

कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भोपाल में बयान दिया था कि भगवा वस्त्र पहनकर लोग चूरन बेच रहे हैं. उन्होंने कहा था कि भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार हो रहे हैं. मंदिरों में बलात्कार हो रहे हैं.

उन्होंने पूछा क्या यही हमारा धर्म है? कांग्रेस नेता ने कहा कि जिन्होंने हमारे सनातन धर्म को बदनाम किया है, उन्हें ईश्वर भी माफ नहीं करेगा. उनके इस बयान की पूरे देश में निंदा हुई. इसी बयान को लेकर अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है.

महान इंदिरा गांधी के बारे में न बताई गयी सच्चाई

अनिल विज ने हुड्डा और शैलजा की जोड़ी पर एक बार फिर से बड़ा बयान देते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया है. विज ने कुमारी शैलजा को देश की गद्दार और हुडा को पलटूराम करार देते हुए कहा कि हुड्डा पहले आर्टिकल 370 को हटाने का समर्थन करते रहे और अब अनुच्‍छेद 370 को हटाने का विरोध करने वाली कुमारी शैलजा के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने की बात कर रहे हैं. इनकी कलाबाजियों से प्रदेश की जनता को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply