कस्टम हॉयरिंग केन्द्रों की स्थापना में पहला स्थान

कस्टम हॉयरिंग केन्द्रों की स्थापना में पहला  स्थान

भोपाल (मुकेश मोदी)———–प्रदेश में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिये किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने निजी क्षेत्र में कस्टम हॉयरिंग केन्द्र की योजना प्रारंभ की है। योजना से किसानों को खेतों में किराये की राशि से महँगे कृषि यंत्र उपयोग करने का मौका मिल रहा है।

मध्यप्रदेश कस्टम हॉयरिंग केन्द्रों की स्थापना में देश में पहले स्थान पर है। अब तक प्रदेश में 2 हजार 25 से अधिक कस्टम हॉयरिंग केन्द्र शुरू किये जा चुके हैं।

कृषि के वर्तमान परिदृश्य में कृषि यंत्रीकरण का महत्व बढ़ा है। इसके उपयोग से श्रम, समय एवं लागत में कमी आती है तथा कृषि उत्पादन में वृद्धि होती है। ग्रामीण अंचलों में खेतिहर मजदूर की संख्या कम होने से किसानों की दिक्कतों को देखते हुए कस्टम हॉयरिंग केन्द्र की योजना शुरू की गई है। योजना का लाभ यह हुआ है कि अब लघु एवं सीमांत किसान भी कृषि यंत्रों का उपयोग कर रहे हैं।

कस्टम हॉयरिंग केन्द्र की योजना में ग्रामीण शिक्षित युवाओं को कृषि के आधुनिक यंत्रों को रखने के लिये बैंक से ऋण दिलवाया जा रहा है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा केन्द्र की लागत का 40 प्रतिशत और अधिकतम 10 लाख रुपये तक की सहायता अनुदान के रूप में उपलब्ध करवाई जा रही है।

प्रत्येक कस्टम हॉयरिंग केन्द्र में वर्षभर में 80 से 125 किसानों को मदद दी जा रही है। योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के पलायन की प्रवृत्ति पर भी रोक लगी है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply