• July 16, 2017

कल्याणार्थ योजनाओं के लिये एक दिवसीय एडवांस ट्रेनिंग सम्पन्न

कल्याणार्थ  योजनाओं के लिये एक दिवसीय एडवांस ट्रेनिंग सम्पन्न

प्रतापगढ़/16 जुलाई 2017—-समाज के कमजोर वर्ग के कल्याणार्थ जारी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें एवं समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का बीड़ा उठाएं, जिम्मेदार नागरिक बनें एवं लोगों को जागरूक करें, अपने भीतर अनुशासन की भावना रखें एवं सभी निःस्वार्थ भाव से जन सेवा करें.यह उद्गार आज ए.डी.आर सेन्टर के कान्फ्रेंस हाॅल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णकालिक सचिव- विक्रम सांखला ने उपस्थित पैनल लाॅयर्स के समक्ष व्यक्त किये।1

प्राधिकरण पूर्णकालिक सचिव-विक्रम सांखला ने आगे जानकारी देते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी 07 नवीन योजनाएं-तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिये विधिक सेवाएं योजना-2015-असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिये विधिक सेवाएं योजना-2015-बच्चों के मैत्रीपूर्ण एवं उनके संरक्षण के लिये विधिक सेवाएं योजना-2015-मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक विकलांग व्यक्तियों के लिये विधिक सेवाएं योजना-2015-गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए योजना,-2015-आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना-2015-नशा पीड़ितो को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना-2015 का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन संभव हो सके इस हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष-जिला एवं सेशन न्यायाधीश- राजेन्द्र सिंह के मार्ग-निर्देशन में जिला मुख्यालय पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारीगण एवं प्रशिक्षित पैनल अधिवक्ता द्वारा प्रशिणार्थीयों को समस्त योजनाओं के बारे में आज के इस प्रशिक्षण की मंशा, एवं उद्धेश्य संक्षिप्त रूप मंे बताते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी स्कीम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रावधान, प्रक्रिया, पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वाॅलेन्टियर के कर्तव्य ,उनके द्वारा प्राथमिक स्तर पर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे मंे विस्तृत परिचय कराते हुए आपसी संवाद वार्ता के माध्यम से रोचकता के साथ जानकारी प्रदान की।

आज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित पैनल अधिवक्ता शरद चिप्पड़ एवं मनोज ग्वाला ने उपस्थित समस्त पैनल लाॅयर्स को एडवांस टेªनिंग का महत्व बताया तथा नालसा द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णकालिक सचिव- विक्रम सांखला द्वारा कार्यक्रम में प्रशिक्षक पैनल अधिवक्ता एवं प्रशिक्षणार्थीयों का आभार व्यक्त करते हुए विधिवत् समापन की उद्घोषणा की गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply