• February 16, 2018

कल्याणकारी बजट घोषणाओं से मिली खुशी

कल्याणकारी बजट घोषणाओं से मिली खुशी

जयपुर——– मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर बड़ी संख्या में महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित राज्य कर्मचारियों एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कॉलेज विद्यार्थियों ने मुलाकात की और राज्य बजट में की गई कल्याणकारी घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
2
चाइल्ड केयर लीव से पूरे परिवार में उत्साह- महिला राज्य कर्मचारी

श्रीमती राजे से विभिन्न कर्मचारी संगठनों से संबद्ध महिला कर्मचारियों-अधिकारियों ने कहा कि बजट में चाइल्ड केयर लीव की ऎतिहासिक घोषणा कर उन्होंने न केवल महिला कर्मचारियों बल्कि उनके पूरे परिवार को सौगात दी है। इससे पूरे प्रदेश की महिला कर्मचारियों में खुशी है। अब वे और अधिक मनोयोग और उत्साह से राजकार्य का निर्वहन कर पाएंगी।

राज्य महिला अधिकारी एवं कर्मचारी एकीकृत महासंघ की महासचिव विजेता चारण, राजस्थान स्टेट सर्विसेज वूमन ऑफिसर्स एसोसिएशन की महासचिव सोनल माथुर, राजस्थान राज्य महिला शिक्षक संघ की प्रदेशाध्यक्ष कमला लाम्बा के साथ बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का फूलमालाएं भेंटकर और चुनरी ओढाकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा भी उपस्थित थीं।

राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (भामस) के प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह धाकड़, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रहलाद शर्मा सहित महासंघ की जिला शाखाओं से पदाधिकारी भी मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और श्रीमती राजे का अभिनंदन करते हुए कहा कि उन्होंने चाइल्ड केयर लीव, संस्कृत शिक्षा में शिक्षकों की नियुक्ति तथा सेवा नियमों में संशोधन कर राज्य सरकार ने पूरे कर्मचारी वर्ग को तोहफा दिया है।

कॉलेजों की घोषणाओं से उच्च शिक्षा को मिलेगा प्रोत्साहन

उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी के नेतृत्व में गुढ़ा गौड़जी, ओसियां तथा शिवगंज-सिरोही से आए कॉलेज विद्यार्थियों ने वहां के महाविद्यालयों को पीजी में क्रमोन्नत करने की घोषणा पर श्रीमती राजे का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि 17 उपखंडो में नए राजकीय कॉलेज तथा सेल्फ फाइनेंसिंग स्कीम के तहत संचालित 64 पाठ्यक्रमों को स्टेट फाइनेंसिंग में परिवर्तित करने के लिए वित्तीय प्रावधान करने जैसी बजट घोषणाओं से प्रदेश में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा।

देवस्थान राज्यमंत्री श्री राजकुमार रिणवा के नेतृत्व में रतनगढ़ (चूरू) कॉलेज की छात्राओं और व्याख्याताओं ने भी श्रीमती राजे से मुलाकात कर कॉलेज को क्रमोन्नत करने पर आभार व्यक्त किया।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply