• July 16, 2018

कर्ज माफी किसानों के हित की अब तक की सबसे बडी योजना – सहकारिता एवं गोपालन मंत्री

कर्ज माफी किसानों के हित की अब तक की सबसे बडी योजना – सहकारिता एवं गोपालन मंत्री

जयपुर———–प्रदेश के सहकारिता एवं गोपालन मंत्री श्री अजयसिंह किलक ने कहा कि मुख्यमंत्री फसली ऋण माफी योजना प्रदेश के इतिहास में किसानों के हित की अब तक की सबसे बड़ी योजना है।

श्री किलक रविवार को सिरोही जिले के मांउट आबू के ग्राम ओरिया में कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरण समारोह में यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि इसमें ऋण माफी के साथ नवीन ऋण वितरण एवं बीमा पॉलिसी का तिहरा लाभ भी दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए जितने कदम उठाये है, उनके परिणाम आगामी समय में सकारात्मक दिखाई देंगे।

उन्होंने कहा कि ऋण माफी का लाभ देकर किसान भाईयों को नया ऋण स्वीकृत पत्र देने का कार्य पहली बार किया जा रहा है तथा किसानों को कर्ज से मुक्ति के साथ बीमा योजना का लाभ भी मिल रहा है। राज्य सरकार ने ऎतिहासिक कदम उठाकर किसान भाईयों को बडी राहत दी है।

इस मौके पर ऋण माफी के सिरोही जिला प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री आशाराम डूडी ने बताया कि इस शिविर में 76 किसान भाईयों को 30 लाख 21 हजार के मुख्यमंत्री फसली ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरण किए गए तथा सहकार जीवन ऋण के भी चैक वितरण किए जा रहे हैं।

इस मौके पर आबू-पिंडवाडा विधायक श्री समाराम गरासिया एवं जिलाध्यक्ष श्री लुम्बाराम चौधरी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे सरकार किसान भाईयों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई है, जिसका लाभ उठाना चाहिए और मुख्यमंत्री फसली ऋण माफी योजना के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की।

सीसीबी बैक के मुख्य प्रबंधक डॉ. प्रमोद कुमार ने जिले में फसली ऋण माफी योजना के तहत किए गए चैक वितरण की जानकारी दी।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply