• December 20, 2020

करीब चार हजार मुकदमे निपटान— वर्चुअल सुनवाई

करीब चार हजार मुकदमे निपटान— वर्चुअल सुनवाई

पटना— मुख्य न्यायाधीश संजय करोल की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय खंडपीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुनवाई में रिकॉर्ड बनाया है। उत्पाद अधिनियम के करीब चार हजार मुकदमे निपटा दिए हैं। वर्चुअल सुनवाई में भी मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ अन्य से अव्वल हो गई है।

खंडपीठ के जरिए प्रत्येक न्यायिक दिवस को सौ से ज्यादा मुकदमे की सुनवाई हो जाती है या फिर अंतिम रूप से निपटारा किया जाता है। फिलहाल पटना हाईकोर्ट के सभी बेंच में से मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने सुनवाई में सबसे अधिक समय दिया और अधिक मुकदमे निपटाने का भी रिकाॅर्ड बना दिया है।

सिर्फ 93 मुकदमे लंबित रहे

हाईकोर्ट की रजिस्ट्री (कार्यालय) के अनुसार टैक्स से संबंधित लंबित मामले को भी अपडेट कर दिया गया है।

मुख्य न्यायाधीश ने लोकहित के अधिकांश मामले को निष्पादित कर दिया है। केवल 2018-19 के 93 मुकदमे लंबित रह गए हैं।

मुख्य न्यायधीश प्रत्येक दिन वर्चुअल कोर्ट में पहले की तरह 10:30 बजे से 4:15 बजे तक कार्यवाही करते हैं। इसका फायदा उन वकीलों और क्लाइंट को मिल रहा है जिनके मुकदमे इस खंडपीठ में लंबे समय से सूचीबद्ध थे।

मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ शाम पांच बजे तक बैठी रही। लगा ही नहीं कि कोई दिक्कत हो रही है। एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरीय अधिवक्ता वाय सी वर्मा ने कहा कि इसी तर्ज पर हाईकोर्ट के अन्य जजों को भी सुनवाई करनी चाहिए थी।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply