• December 4, 2018

‘कबाड़ से जुगाड़’ पर आधारित विज्ञान प्रदर्शनी का किया अवलोकन

‘कबाड़ से जुगाड़’ पर आधारित विज्ञान प्रदर्शनी का किया अवलोकन

रायपुर——-राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज बस्तर प्रवास के दौरान कोण्डागांव के भेलवापदर वार्ड स्थित प्राथमिक शाला के परिसर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित घरेलू एवं अनुपयोगी सामग्री से बने विभिन्न उपकरणों के मॉडल की राज्यपाल ने सराहना की। इस विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा कृषि यंत्र पर्यावरण उपकरण, सोलर कुकर, मटका फ्रिज, सूक्ष्मदर्शी यंत्र, घरेलू वैक्यूम क्लीनर के मॉडल तैयार किए गए थे।

अवलोकन के दौरान राज्यपाल ने इन सामग्रियों की उपयोगिता के बारे में बच्चों से प्रश्न पूछे और सही उत्तर बताने पर शाबासी दी।

राज्यपाल को जिला कलेक्टर श्री नीलकंठ टेकाम ने बताया कि जिले की शालाओं में छात्रों की प्रतिभा को तराशने के लिए अनुपयोगी सामानों से विभिन्न सामग्रियाँ एवं कलाकृतियां तैयार करने के लिए उन्हें विशेष रुप से प्रोत्साहित किया जाता है और अन्य अवसरों पर इनकी प्रदर्शनियां भी लगाई जाती है जिससे की उनकी कल्पनाशीलता को बढ़ावा मिल सके और इस प्रदर्शनी को ‘‘कबाड़ से जुगाड़‘‘ की संज्ञा दी गई है।

राज्यपाल के समक्ष पहली और दूसरी के नन्हें बच्चों ने प्रार्थना एवं वंदे मातरम गीत प्रस्तुत किया। राज्यपाल ने सभी बच्चों को चाकलेट वितरित की। राज्यपाल ने स्कूल में निरीक्षण के दौरान बच्चों में दंत रोग की समस्या की ओर जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षित किया। इस पर कलेक्टर द्वारा जिला अस्पताल के दंत चिकित्सकों की टीम को बच्चों के परीक्षण के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री धनंजय देवांगन, पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द कुजूर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply