- April 26, 2019
कप में पानी पिलाकर मतदान के प्रति जागरूकता अभियान – जिला निर्वाचन अधिकारी
सी-विजिल ऐप पर अब तक 21 शिकायते हुई प्राप्त।
**************************
रेवाड़ी —— लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें, इसके लिए जिला प्रशासन कोई कोर कसर नही छोड रहा है। इसके लिए आगामी 5 मई को शहर की एक ऐसी जगह जहां से अत्याधिक वाहन व लोगों का आवागमन रहता है, वहां पर स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को मोटीवेट करने के लिए 25 हजार कपो में पानी पिलाया जाएगा, जिसमें मतदान की तारीख और वोट करने की अपील अपने मताधिकार का उपयोग कीजिए 12 मई को अपना वोट जरूर दीजिए लिखा होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपाुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि भारतीय लोकतंत्र की प्रक्रिया को ओर अधिक खूबसूरत बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं का जन्मदिन 12 मई को है, उन्हे जिला प्रशासन की ओर से 28 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की एक शपथ भी दिलाई जाएगी।
श्री शर्मा ने बताया कि पहली बार युवा वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा साथ ही जिन मतदाताओं का जन्मदिवस 12 मई को है उनको ब्रॉड एम्बेसडर बनाया गया है और उनसे अपील की गई है कि अपना जन्मदिवस सर्वप्रथम वोट डाल कर मनाए और अपने आस-पास के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करे।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार मतदान प्रतिशत बढाने के लिए आम जनता की भागीदारी अधिक से अधिक हो, इसके लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जिले के मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा नेशनल ग्रिवांस रिड्रैसल सर्विस नामक वैबसाईट उपलब्ध कराई गई है इस पर चुनाव संबधी शिकायत दी जा सकती है।
वोटर हैल्पलाईन नामक ऐप बनाया गया है जिसे अपने मोबाईल में इंस्टाल करके कोई भी व्यक्ति अनेक प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है। ऐप सी-विजिल भी लांच किया गया है जिस पर केवल 100 मिनट के अंदर कार्यवाही की जाती है। अब तक जिले में सी-विजिल पर 21 शिकायते प्राप्त हुई थी जिनका सभी का समाधान किया जा चुका है तथा कोई भी शिकायत लम्बित नहीं है।
उन्होंने बताया कि जिले में जिला नियंत्रण केन्द्र बनाकर टोल फ्री नंबर 1950 स्थापित करवाया गया है जो 24 घण्टे चालू रहता है, जिस पर अब तक जिले में 2350 कॉल आई है। इस नंबर पर चुनाव से संबंधी कोई भी जानकारी ले सकते है