• October 19, 2018

कन्या जन्म दर 931 का आंकड़ा पार-यह गर्व की बात है — मुख्यमंत्री मनोहरलाल

कन्या जन्म दर 931 का आंकड़ा पार-यह गर्व की बात है — मुख्यमंत्री मनोहरलाल

पानीपत ———-मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पानीपत के सैक्टर 13-17 और सैक्टर 25 में आयोजित दशहरा पूजन समारोह के अवसर पर कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व और गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी, उससे पूर्व हरियाणा में कन्या जन्म दर 837 थी, जो अब बढ़कर 931 का आंकड़ा पार कर गई है।

यह हम सभी के लिए बहुत ही फक्र का विषय है। हमें जिस प्रकार इस मामले में हरियाणा को सफलता मिली है, उसी प्रकार हमें समाज से सभी प्रकार की अस्वच्छता मिटाने, भय भ्रष्टाचार समाप्त करने और हरियाणा को शिक्षा के क्षेत्र में उच्चाईयों तक पहुंचाने का संकल्प लेना होगा।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्तूबर-2015 को भारत को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया और हमें यह कहते हुए भी गर्व हो रहा है कि स्वच्छता के मामले में हरियाणा प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। समाज में अभी भी अनेक बुराईयां हैं, इन्हें मिटाने के लिए सरकार के साथ-साथ जनता को भी सहयोग देना होगा।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार कुरूक्षेत्र के 48 कोस के लगते सभी तीर्थों जो पांच जिलों कुरूक्षेत्र, करनाल, कैथल, जीन्द और पानीपत के 134 स्थानों पर उपस्थित हैं। उन स्थानों का विकास करवाया जाएगा। वे स्वयं तीन जिलों में गये हैं।

विजय दिवस के अवसर पर हमें समता, समरसता, सदभावना के पग पर कदम बढ़ाने चाहिए और समाज में व्याप्त नशा, कन्या भ्रूण हत्या, प्रदूषण जैसी बुराईयों को दूर कर अपने वातावरण को शुद्ध रखना चाहिए।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने दशहरा पूजन पर गणेश पूजन भी किया और भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान के स्वरूपों का पूजन कर तिलक भी किया। उन्होंने रावण के पुतले का पूजन भी किया। दशहरा कमेटियों की ओर से मुख्यमंत्री को गदा व स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।

Related post

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अटलांटा(रायटर) – डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने अश्वेत अमेरिकी समुदायों में हलचल…
सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…
डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…

Leave a Reply