• July 2, 2018

कदमताल पर सक्षम — बहादुरगढ़ —एसडीएम जगनिवास

कदमताल पर  सक्षम — बहादुरगढ़ —एसडीएम जगनिवास

बहादुरगढ़———- झज्जर जिले के पांच खंडों में से तीन खंड के सक्षम घोषित होने के उपरांत अब बहादुरगढ़ खंड भी स्वयं को सक्षम बनाने की दिशा में तेजी से कदमताल करता नजर आ रहा है। अगस्त माह का लक्ष्य निर्धारित कर बहादुरगढ़ खंड योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़े इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से पूरी रूपरेखा तैयार की गई है।

1

बहादुरगढ़ खंड के स्कूल मुखियाओं व विषय विशेषज्ञों की कार्यशाला का आयोजन शहर के सैक्टर 9 स्थित एक सभागार में हुआ। एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास बतौर मुख्याति​थि कार्यशाला में पहुंचे और उपस्थित प्र​शिक्षकों को प्रोत्साहित किया।

एसडीएम जगनिवास ने कहा कि यह गर्व की बात है कि जिले के तीन खंड सक्षम घोषित हो चुके हैं और अब बहादुरगढ़ खंड को भी सक्षम बनाने के लिए कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त सोनल गोयल के मार्गदर्शन में मातनहेल, बेरी व साल्हावास खंड के निरंतर सक्षम बनने से झज्जर जिला अन्य जिलों के लिए भी अनुकरणीय बनता जा रहा है और जिले की इस उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा.राकेश गुप्ता द्वारा हाल ही में की गई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की पहल पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सक्षम हरियाणा कार्यक्रम चलाया गया है। झज्जर जिला के तीन खण्ड अब राज्य स्तर पर सक्षम घोषित हो चुके हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय मे बहादुरगढ़ खंड के साथ जिले के सभी खण्डों को इस कार्यक्रम में शामिल कर झज्जर हरियाणा का पहला सक्षम जिला घोषित हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि सक्षम की दिशा में महज एक स्कूल की परीक्षा का मूल्यांकन नहीं बल्कि खंड के सभी स्कूलों के मूल्यांकन के बलबूते और शिक्षा विभाग में सक्षम कार्यक्रम को क्रियांवित कर रही टीम का सांझा प्रयास ही फलीभूत होगा।

एसडीएम ने कहा कि जिले में उपायुक्त सोनल गोयल के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सक्षम जिला बनाने की जो सार्थक पहल हुई है उसे पूरा करने में सभी की सक्रिय भूमिका रहेगी।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों का चहुंमुखी विकास करने के लिए शिक्षा विभाग सक्षम योजना लेकर आया है और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता स्वयं इस योजना की पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिसका लक्ष्य सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्याथियों को शिक्षा के क्षेत्र में सक्षम बनाना है।

सक्षम योजना के अनुरूप 100 में से 80 बच्चे ऐसे हों जो अपनी कक्षा की हिंदी और गणित विषयों की दक्षताओं को प्राप्त कर लें यानि खंड के 80 प्रतिशत बच्चे इस केटेगरी में आएंगे तब खंड सक्षम घोषित होगा। उन्होंने बताया कि सक्षम योजना के अंतर्गत तीसरी, पांचवी तथा सातवीं कक्षाओं का मूल्यांकन थर्ड पार्टी द्वारा किया जाता है।

शिक्षकगण व विभाग के टीम वर्क से बनेगा बहादुरगढ़ सक्षम ***

एसडीएम जगनिवास ने कार्यशाला में उपस्थित स्कूल मुखिया व टीचर को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य साधते हुए समर्पित भाव से किया जाने वाला कायम निश्चित तौर पर सफलता की ओर ले जाता है, ऐसे में स्कूल परिसर में बच्चों के साथ प्रायोगिक शिक्षा प्रदान करते हुए मूल्यांकन में सकारात्मक बदलाव के साथ सक्षम बनने की ओर अग्रसर बनें।

सक्षम योजना पर बहादुरगढ़ खंड में 14 कलस्टर,50 स्टार टीचर***

सक्षम परियोजना के नोडल अधिकारी सुदर्शन पूनिया ने बताया कि सक्षम के तहत बहादुरगढ़ खंड में 14 कलस्टर बनाए गए हैं और 50 स्टार टीचर इस मुहिम को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कार्यशाला में बताया कि सक्षम खंड के लिए सभी को सक्षम रजिस्टर बनाना होगा, सक्षम रिव्यू करना होगा, सक्षम अभ्यास करते हुए सक्षम पीटीएम, सक्षम मार्गदर्शन के साथ ही सक्षम सफलता की ओर आगे बढ़ना होगा।

कार्यशाला में झज्जर के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान, रोहतक से जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहिल, बीईओ बहादुरगढ़ मदनलाल चोपड़ा, बीईओ लाखन माजरा जितेंद्र सांगवान, डाइट मदीना से विकास वशिष्ठ, झज्जर की मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी नि्शिता बनर्जी, रोहतक से सीएम सुशासन सहयोगी अधव सहित स्कूल मुखिया व विषय विशेषज्ञ मौजूद रहे।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply