• January 31, 2016

कठूमर से डे गांव तक 540 किलोमीटर बनेगा राष्ट्रीय राजमार्ग

कठूमर से डे गांव तक 540 किलोमीटर बनेगा राष्ट्रीय राजमार्ग

जयपुर  — प्रदेश के परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनूस खान ने शनिवार को दौसा जिले के मंडावर कस्बे में उपतहसील भवन के शिलान्यास अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि राज्य सरकार आमजन के सर्वागीण विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने इस अवसर पर कठूमर से डे गांव तक 540 किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये जाने की घोषणा की।
परिवहन मंत्री ने कहा कि उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग कठूमर से वाया मण्डावर, बांदीकुई, दौसा, लवाण, कोट खावदा, चाकसू, दूदू, फागी, नरैना, नारायणपुरा, कुचामन होते हुए नागौर जिले की जायल तहसील के डे गांव तक बनाया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आमजन की सुविधा के लिए प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को जाल बिछाया जाएगा। इसमें ढाई सौ की आबादी वाले सभी गांवों को सड़कों से जोडने का काम प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि 2018 तक कोई सड़क टूटी नहीं रहेगी। आमजन के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन व्यवस्था को सुचारू करने का प्रयास भी किया जा रहा है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि आमजन पेयजल सुविधा मुहैया कराने की दृष्टि से मुख्यमंत्री की पहल पर राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन अभियान का शुभारंभ किया है। इस अभियान की सफलता के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। यह योजना सरकारी नहीं बल्कि आमजन की है। जल संरक्षण के लिए सभी की जन सहभागीदारी जरूरी है। सभी ग्रामीण महिला पुरूष एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन अभियान में तन-मन धन से सहयोग कर इस अभियान को सफल बनाने में सरकार का सहयोग करें।
परिवहन मंत्री ने राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए भामाशाह बीमा योजना से जोड़ा गया है। इस योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सालयों में निरूशुल्क उपचार करवाने के लिए भामाशाह कार्ड योजना से जोड़कर लाभान्वित करवाने का कार्य सरकार ने अपने हाथ में लिया है।
भामाशाह बीमा योजना के पात्र व्यक्तियों के उपचार के लिए तीस हजार से तीन लाख रूपये तक की राशि उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। सरकारी चिकित्सालयों की भीड को कम करने के लिए इस योजना के तहत गैरसरकारी चिकित्सालयों को भी पैनल में लिया गया है। भामाशाह बीमा योजना में पात्र व्यक्ति किसी भी सूची बद्घ गैररसरकारी चिकित्सालय में अपना भामाशाह कार्ड, राशन कार्ड दिखाकर उपचार के लिए भर्ती हो सकता है। इसके लिए उसको किसी भी प्रकार का धन खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि मंडावर में उपतहसील भवन के निर्माण में आसपास के करीब तीन दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को राजस्व संबंधी समस्याओं को निराकरण में लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 34 हजार भर्तीया निकाली गई है। इसमें सभी के हितों का ध्यान रखा जाएगा।
इन विकास कार्यों की हुई घोषणा
परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनूस खांन ने महवा में 10 करोड़ रूपये की लागत से सीसी सडक, मंडावर बस स्टैंड पर सर्किल निर्माण, जयपुर से मंडावर तक लोक परिवहन बस सेवा की शुरूआत करने, मंडावर कस्बे की बाईपास सड़क निर्माण करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महवा में बस स्टैंड के लिए जगह उपलब्ध हो जाएगी तो महवा के केंद्रीय बस स्टैंड बनाया जाएगा। साथ ही सभी टूटी सड़कों के प्रस्ताव मिलने पर सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…

Leave a Reply