कच्‍चे तेल का उत्‍पादन 2563.73 टीएमटी

कच्‍चे तेल का उत्‍पादन 2563.73 टीएमटी

नई दिल्ली ——- फरवरी, 2019 में कच्‍चे तेल का उत्‍पादन 2563.73 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्‍य से 13.36 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि (फरवरी, 2018) में हुए उत्‍पादन के मुकाबले भी 6.14 फीसदी कम है।

अप्रैल–फरवरी, 2018-19 के दौरान कच्‍चे तेल का कुल उत्पादन 31348.98 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्‍य से 7.06 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्‍पादन के मुकाबले भी 3.96 फीसदी कम है। फरवरी, 2019 में कच्‍चे तेल का यूनिट-वार उत्‍पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल– फरवरी 2018-19 में इसके कुल उत्‍पादन को तालिका 1 में दर्शाया गया है।

फरवरी, 2019 में ओएनजीसी ने 1598.79 टीएमटी कच्‍चे तेल का उत्‍पादन किया जो मासिक लक्ष्‍य से 14.16 प्रतिशत कम है और फरवरी, 2018 में हुए उत्‍पादन की तुलना में भी 5.09 प्रतिशत कम है।

अप्रैल-फरवरी, 2018-19 के दौरान ओएनजीसी ने कुल मिलाकर 19273.94 टीएमटी कच्‍चे तेल का उत्‍पादन किया जो तय लक्ष्‍य से 8.10 प्रतिशत कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्‍पादन की तुलना में भी 5.38 प्रतिशत कम है। उत्‍पादन में कमी के कारण निम्‍नलिखित हैं:

एनबीपी फील्ड के कुछ कुओं में ईएसपी की समस्या

एमओपीयू सागर सम्राट के अभाव में डब्‍ल्‍यूओ-16 (फील्‍ड) में नुकसान दर्ज किया गया।
मुंबई हाई एवं नीलम हीरा क्षेत्र की कुछ कुओं की लाईनों में समुद्र के अंदर लीकेज, जिसके कारण बहाव कम हुआ।

संथाल और मेहसाणा के बलौल क्षेत्र में ईओआर प्रभाव में कमी के कारण लक्ष्य से कम उत्पादन। एयर इंजेक्शन दर आदर्श स्थिति में।

प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन

फरवरी, 2019 में प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन 2565.75 एमएमएससीएम का हुआ, जो इस महीने के लिए तय लक्ष्‍य से 3.29 फीसदी अधिक है, लेकिन पिछले वर्ष की समान अवधि (फरवरी 2018) में हुए उत्‍पादन के मुकाबले 8.71 फीसदी से कम है।

अप्रैल-फरवरी, 2018-19 के दौरान प्राकृतिक गैस का कुल उत्‍पादन 30057.41 एमएमएससीएम का हुआ, जो इस अवधि के लिए तय लक्ष्‍य से 0.64 फीसदी मामूली रूप से अधिक है, लेकिन पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए कुल उत्‍पादन के मुकाबले 7.53 फीसदी से कम है। फरवरी, 2019 में प्राकृतिक गैस का यूनिट-वार उत्‍पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल-फरवरी, 2018-19 में इसके कुल उत्‍पादन को तालिका 2 में दर्शाया गया है।

प्राकृतिक गैस का मासिक उत्‍पादन

फरवरी, 2019 में ओएनजीसी ने 1953.74 एमएमएससीएम प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन किया जो मासिक लक्ष्‍य से 8.54 प्रतिशत अधिक है, लेकिन फरवरी 2018 में हुए उत्‍पादन की तुलना में 4.46 प्रतिशत कम है। अप्रैल-फरवरी, 2018-19 के दौरान ओएनजीसी ने कुल मिलाकर 22539.76 एमएमएससीएम प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन किया जो तय लक्ष्‍य से 5.07 प्रतिशत कम है, लेकिन पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्‍पादन की तुलना में 5.25 प्रतिशत ज्‍यादा है। मासिक लक्ष्‍य के मुकाबले उत्‍पादन में कमी का कारण गांधार फील्ड स्थित जीएस-4 गैस कैप रिजर्वायर में दबाव/क्षमता में कमी है।

रिफाइनरियों में उत्‍पादन (प्रोसेस किए गए कच्‍चे तेल या क्रूड ऑयल की दृष्‍टि से)

फरवरी, 2019 के दौरान रिफाइनरियों में उत्‍पादन 20083.43 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्‍य से मामूली तौर पर 0.01 फीसदी अधिक है, लेकिन पिछले वर्ष की समान अवधि (फरवरी, 2018) में हुए उत्‍पादन के मुकाबले 1.54 फीसदी कम है।

अप्रैल–फरवरी, 2018-19 के दौरान रिफाइनरियों में कुल उत्‍पादन 234709.43 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्‍य से 0.69 फीसदी और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्‍पादन के मुकाबले 1.69 फीसदी ज्‍यादा है।

फरवरी, 2019 में रिफाइनरियों में कंपनी-वार उत्‍पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल– फरवरी 2018-19 में इसके कुल उत्‍पादन को तालिका 3 में दर्शाया गया है।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply