कच्‍चे तेल का उत्‍पादन 2563.73 टीएमटी

कच्‍चे तेल का उत्‍पादन 2563.73 टीएमटी

नई दिल्ली ——- फरवरी, 2019 में कच्‍चे तेल का उत्‍पादन 2563.73 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्‍य से 13.36 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि (फरवरी, 2018) में हुए उत्‍पादन के मुकाबले भी 6.14 फीसदी कम है।

अप्रैल–फरवरी, 2018-19 के दौरान कच्‍चे तेल का कुल उत्पादन 31348.98 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्‍य से 7.06 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्‍पादन के मुकाबले भी 3.96 फीसदी कम है। फरवरी, 2019 में कच्‍चे तेल का यूनिट-वार उत्‍पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल– फरवरी 2018-19 में इसके कुल उत्‍पादन को तालिका 1 में दर्शाया गया है।

फरवरी, 2019 में ओएनजीसी ने 1598.79 टीएमटी कच्‍चे तेल का उत्‍पादन किया जो मासिक लक्ष्‍य से 14.16 प्रतिशत कम है और फरवरी, 2018 में हुए उत्‍पादन की तुलना में भी 5.09 प्रतिशत कम है।

अप्रैल-फरवरी, 2018-19 के दौरान ओएनजीसी ने कुल मिलाकर 19273.94 टीएमटी कच्‍चे तेल का उत्‍पादन किया जो तय लक्ष्‍य से 8.10 प्रतिशत कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्‍पादन की तुलना में भी 5.38 प्रतिशत कम है। उत्‍पादन में कमी के कारण निम्‍नलिखित हैं:

एनबीपी फील्ड के कुछ कुओं में ईएसपी की समस्या

एमओपीयू सागर सम्राट के अभाव में डब्‍ल्‍यूओ-16 (फील्‍ड) में नुकसान दर्ज किया गया।
मुंबई हाई एवं नीलम हीरा क्षेत्र की कुछ कुओं की लाईनों में समुद्र के अंदर लीकेज, जिसके कारण बहाव कम हुआ।

संथाल और मेहसाणा के बलौल क्षेत्र में ईओआर प्रभाव में कमी के कारण लक्ष्य से कम उत्पादन। एयर इंजेक्शन दर आदर्श स्थिति में।

प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन

फरवरी, 2019 में प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन 2565.75 एमएमएससीएम का हुआ, जो इस महीने के लिए तय लक्ष्‍य से 3.29 फीसदी अधिक है, लेकिन पिछले वर्ष की समान अवधि (फरवरी 2018) में हुए उत्‍पादन के मुकाबले 8.71 फीसदी से कम है।

अप्रैल-फरवरी, 2018-19 के दौरान प्राकृतिक गैस का कुल उत्‍पादन 30057.41 एमएमएससीएम का हुआ, जो इस अवधि के लिए तय लक्ष्‍य से 0.64 फीसदी मामूली रूप से अधिक है, लेकिन पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए कुल उत्‍पादन के मुकाबले 7.53 फीसदी से कम है। फरवरी, 2019 में प्राकृतिक गैस का यूनिट-वार उत्‍पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल-फरवरी, 2018-19 में इसके कुल उत्‍पादन को तालिका 2 में दर्शाया गया है।

प्राकृतिक गैस का मासिक उत्‍पादन

फरवरी, 2019 में ओएनजीसी ने 1953.74 एमएमएससीएम प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन किया जो मासिक लक्ष्‍य से 8.54 प्रतिशत अधिक है, लेकिन फरवरी 2018 में हुए उत्‍पादन की तुलना में 4.46 प्रतिशत कम है। अप्रैल-फरवरी, 2018-19 के दौरान ओएनजीसी ने कुल मिलाकर 22539.76 एमएमएससीएम प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन किया जो तय लक्ष्‍य से 5.07 प्रतिशत कम है, लेकिन पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्‍पादन की तुलना में 5.25 प्रतिशत ज्‍यादा है। मासिक लक्ष्‍य के मुकाबले उत्‍पादन में कमी का कारण गांधार फील्ड स्थित जीएस-4 गैस कैप रिजर्वायर में दबाव/क्षमता में कमी है।

रिफाइनरियों में उत्‍पादन (प्रोसेस किए गए कच्‍चे तेल या क्रूड ऑयल की दृष्‍टि से)

फरवरी, 2019 के दौरान रिफाइनरियों में उत्‍पादन 20083.43 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्‍य से मामूली तौर पर 0.01 फीसदी अधिक है, लेकिन पिछले वर्ष की समान अवधि (फरवरी, 2018) में हुए उत्‍पादन के मुकाबले 1.54 फीसदी कम है।

अप्रैल–फरवरी, 2018-19 के दौरान रिफाइनरियों में कुल उत्‍पादन 234709.43 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्‍य से 0.69 फीसदी और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्‍पादन के मुकाबले 1.69 फीसदी ज्‍यादा है।

फरवरी, 2019 में रिफाइनरियों में कंपनी-वार उत्‍पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल– फरवरी 2018-19 में इसके कुल उत्‍पादन को तालिका 3 में दर्शाया गया है।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply