• July 27, 2019

कचरा फैलाने वाली कंपनियों पर ज्यादा टैक्स

कचरा फैलाने वाली कंपनियों पर ज्यादा टैक्स

नई दिल्ली ———- सरकार रीसाइकिल्ड सामानों का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों को भी टैक्स छूट देने की तैयारी में है.

दूसरी ओर ज्यादा कचरा फैलाने वाली कंपनियों पर ज्यादा टैक्स लगाया जा सकता है. नए माइनिंग पर भी ज्यादा टैक्स संभव है. सीएनबीसी आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पर्यावरण मंत्रालय ने इस पर एक रोडमैप तैयार किया है जिसमें रीसाइकिल्ड मैटेरियल इस्तेमाल पर टैक्स छूट का प्रस्ताव है. सरकारी खरीद में रीसाइकिल्ड सामान को बढ़ावा देने की भी योजना है. साथ ज्यादा कचरा फैलाने वाली कंपनियों पर लैंडफिल टैक्स ( Landfill Tax) का प्रस्ताव भी है.

संसाधनों के सही इस्तेमाल के लिए नेशनल रिसोर्स एफिशिएंसी अथॉरिटी बनेगी जो संसाधनों के सही इस्तेमाल के लिए नियम बनाएगी और इसकी निगरानी करेगी. पर्यावरण मंत्रालय ने 2019-22 का रोडमैप तैयार किया है.

SEZ की तर्ज पर MRZs यानी Material Recycling Zones बनाने का प्रस्ताव भी है.

Related post

अनारक्षित पदों को प्रतिभावान अभ्यर्थियों से भरा जाये – उच्च न्यायालय

अनारक्षित पदों को प्रतिभावान अभ्यर्थियों से भरा जाये – उच्च न्यायालय

जबलपुर ( विजय सिंह )- मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने अपने एक अहम आदेश में कहा…
चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

उमाशंकर सिंह ——- चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा। 1. सन 1950-51 में नेपाल…
मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा  ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 2019 में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले डिप्लोमा छात्र के परिवार…

Leave a Reply