• January 28, 2020

कंबल वितरण

कंबल वितरण

झाड़ली ( झज्जर) ——- आम जन विकास सेवा समिति के तत्वावधान में मंगवार को झाड़ली पावर प्लांट के पास झुग्गियों में रहने वाले जरुरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए गए। इस विषय में जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक राजदीप झाड़ली ने बताया कि समिति प्रति वर्ष अनेक कार्यक्रम के माध्यम से जरुरतमंद लोगों की सेवा का कार्य करती है।

मंगलवार को यह कम्बल वितरण कार्यक्रम रखा गया। अध्यक्षता समिति प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने की। इस अवसर पर समाजसेवी संदीप कुमार ने कहा कि असहाय व जरुरतमंद की सहायता करना मानव का सबसे बड़ा धर्म एवं कर्तव्य है। कैशियर सन्नी कुमार गुरुग्राम ने कहा कि जरुरतमंद लोगों कि सहायता करना हम सबका दायित्व है।

समिति को जो भी गरीब, जरुरतमंद महिला व पुरुष मिलते हैं उनकी ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरित किए जा रहे हैं।

इस मौके पर समिति प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा झांसवा, कैशियर सन्नी कुमार गुरुग्राम, राजदीप झाड़ली, हंसराज, संदीप कुमार, इत्यादि सदस्य मौजूद थे।

अनुराग दहिया
पत्रकार अमरवीर
मातानहेल

Related post

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अजमेरी ख़ानम (गया) — इस  वर्ष सितंबर माह में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…

Leave a Reply