कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी होगा मतदाता-सूची पुनरीक्षण —मध्यप्रदेश का कोरोना ग्रोथ रेट

कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी होगा मतदाता-सूची पुनरीक्षण  —मध्यप्रदेश का कोरोना ग्रोथ रेट

भोपाल : —-राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता-सूची के पुनरीक्षण का कार्य कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल में भी करने के निर्देश दिये गये हैं। अब कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर सभी जिलों में नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्य किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 30 मई को नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की स्थगित प्रक्रिया को पुन: प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये थे। निर्देश में इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल के कोविड-19 के रेड जोन में होने के कारण मतदाता-सूची पुनरीक्षण की कार्यवाही स्थगित रखे जाने के निर्देश दिये गये थे। वर्तमान में राज्य शासन द्वारा रेड जोन का प्रावधान समाप्त कर दिया गया है।

***********************************
पूरे देश की तुलना में मध्यप्रदेश का कोरोना ग्रोथ रेट
**********************************************
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट पूरे देश की दर से काफी कम है। मध्यप्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट 2.74 प्रतिशत है, वहीं भारत की 5.4 प्रतिशत है। इसी प्रकार मध्यप्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.54 प्रतिशत है, वहीं भारत की 5.43 प्रतिशत है। वहीं 68.3 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ मध्यप्रदेश भारत में दूसरे नंबर पर आ गया है, पहले स्थान पर राजस्थान है। पूरे देश की कोरोना रिकवरी रेट 48.4 प्रतिशत है। मध्यप्रदेश में कोरोना टैस्ट प्रतिदिन की संख्या 6729 पहुंच गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद यह बहुत आवश्यक हो गया है कि हर व्यक्ति घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहने। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए मास्क अत्यंत कारगर है। एसीएस हैल्थ श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि मास्क के इस्तेमाल से ही जापान देश ने कोरोना पर नियंत्रण पाया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, एसीएस स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।

फर्स्ट कॉन्टेक्ट को क्वारेंटाइन करें

अशोकनगर एवं दतिया जिलों की समीक्षा में पाया गया कि वहां कोरोना के कुछ नए प्रकरण आए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि पॉजिटिव कोरोना प्रकरणों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग अनिवार्य रूप से की जाए। साथ ही फर्स्ट कॉन्टेक्ट में आए सभी व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से सैम्पल लिया जाए एवं उन्हें क्वारेंटाइन किया जाए।

पचास हाई फ्लो ऑक्सीजन मशीन प्राप्त

एसीएस हैल्थ श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश के लिए 250 हाई फ्लो ऑक्सीजन मशीन का आर्डर दिया गया है, जिनमें से 50 मशीनें प्राप्त हो गई हैं। उन्होंने बताया कि इन मशीनों के माध्यम से मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्रतिदिन दिया जा सकता है, जो कि कोरोना के इलाज में काफी प्रभावी होता है।

पाँच जिले कोरोना संक्रमण मुक्त

समीक्षा के दौरान पाया गया कि प्रदेश के 5 जिले अलीराजपुर, हरदा, होशंगाबाद, सिवनी तथा झाबुआ कोरोना के संक्रमण से मुक्त हैं।

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply