औरत का सम्मान — उषा गोस्वामी :: बेटियां— हिमानी दानू

औरत का सम्मान — उषा गोस्वामी  ::   बेटियां— हिमानी दानू

मेगडीस्टेट, गरुड़ (बागेश्वर,उत्तराखंड)

औरत से सम्मान मिला है।
धरती का अभिमान बढ़ा है।।

समाज ने छीना है, औरत का अधिकार।
क्यों हर बार दे औरत ही अपना बलिदान।।

उसको न समझो कमजोर।
उसकी शक्ति चारों ओर।।

बने कमिश्नर, बने गर्वनर।
औरत से जुड़ा है, उनका सम्मान।।

कभी माता तो कभी बहन ये।
हर रूप में निभाए कर्म अपना ये।।
——————————————————————
बेटियां : हिमानी दानू
कपकोट, बागेश्वर (उत्तराखंड)

जिसे जन्म लेते ही मार डाला गया।
उसे इस संसार में आने से रोका गया।

क्यों होता है अक्सर बेटियों के साथ ऐसा?
क्यों बेटियों को समझा जाता है बोझ?

क्यों उनको कोसा जाता है?
तुम तो पराए घर की हो।

कह कर सताया जाता है।।
क्यों जन्म लेते ही उसे मार डाला जाता है?

क्यों उसे बोझ समझा जाता है?
बेटियां ही तो आज है, अगर बेटी नहीं होगी?

तो कल भी नहीं होगा।।
बेटियां इस संसार की शान हैं।

अब उन्हे बचाना मेरा अभिमान है।।

(चरखा फीचर)

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply