• August 13, 2018

औम प्रकाश धनखड़ ” किसान बंधु”

औम प्रकाश धनखड़  ” किसान बंधु”

बहादुरगढ़ —— हरियाणा व दिल्ली के किसानों ने फसल लागत का डेढ़ गुणा मूल्य देने की नीति लागू करवाने पर प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औम प्रकाश धनखड़ को किसान बंधु सम्मान से नवाजा।

सिदिपुर गांव में आयोजित कृषि मंत्री सम्मान समारोह में हरियाणा व दिल्ली से पंहुचे किसानों ने कृषि एवं कल्याण मंत्री श्री धनखड़ को किसानों का सच्चा हितैषी कहा। सम्मान समारोह में बहादुरगढ़ से विधायक नरेश कौशिक, भाजपा जिला प्रधान बिजेंद्र दलाल, 360 के प्रधान रामकरण सोलंकी, दिल्ली की डिप्टी मेयर सुमन डागर, अर्जुन अवार्डी पहलवान सुजीत मान, आयोजक नवीन उर्फ बंटी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औम प्रकाश धनखड़ ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा फसल लागत मूल्य का डेढ़ गुणा भाव देने की नीति लागू होने से किसानों को आर्थिक रूप से आजादी मिली है। अब किसी भी सरकार में यह फैसला पलटने की हिम्मत नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार ने पौने चार साल में 3267 करोड़ रूपये किसानों को मुआवजे के रूप में देने का काम किया है। फसल खराबे का प्रति एकड़ मुआवजा दो गुणा करते हुए 12 हजार रूपये प्रति एकड़ किया, जबकि स्वामीनाथन रिपोर्ट में दस हजार रूपये प्रति एकड़ की सिफारिश की गई थी।

किसानों को जोखिम फ्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व सब्जी उत्पादक किसानों के लिए भावांतर भरपाई योजना बनाकर लागू की हैं।

कृषि मंत्री श्री धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया और वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुणा करने की ओर फसल लागत का डेढ़ गुणा मूल्य देने का निर्णय लेकर किसान हित में कदम बढ़ा दिए हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सही मायनों में जय किसान – जय जवान का नारा सार्थक करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है कि किसानों के फसल उत्पाद को ज्यादा से ज्यादा सरकार खरीदे।

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि किसानों ने अपनी मेहनत और अथक परिश्रम से मां भारती को अन्न उत्पादन के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने का काम किया है। सीएम मनोहर लाल और कृषि मंत्री औम प्रकाश धनखड़ स्वयं किसान पुत्र हैं और किसानों की हर दुख तकलीफ को समझते हैंं।

मनोहर लाल सरकार ने पिछले पौने चार साल में पिछली सभी सरकारों से ज्यादा किसान हित में फैसले लिए और उनको लागू किया। विधायक कौशिक ने कहा कि अब खाद की कमी नहीं है, बीज की कमी नहीं सुनने को मिलती।

कोआप्रेटिव बैंकों में जीरों प्रतिशत ब्याज दर किसानों को लोन मिलता है। सरकार ने किसान व किसानों से जुड़े विषयों को तत्परता से निपटाया है। 360 के प्रधान रामकरण ने कहा कि कृषि मंत्री औ पी धनखड़ की अथक मेहनत का परिणाम है कि फसल लागत का डेढ़ गुणा मूल्य किसानों को मिलेगा। अब किसान घाटे में नहीं रहेगा।

यह किसान हित में अब तक सबसे बड़ा कदम है। किसान दलीप सिंह ने कहा कि एमएसपी का पहली बार ऐसा फार्मूला आया है जो किसानों के हित में है। उन्होंने कहा कि किसानों का ध्यान सरकार रखें और किसान सरकार का ध्यान रखें तो देश व प्रदेश में नया सकारात्मक माहौल तैयार होगा।

सम्मान समारोह में नवीन उफ बंटी प्रधान, अमर सिंह चेयरमैन, अंकित प्रधान,मुंढेला 14 के प्रधान, सत्रह के प्रधान दलीप सिंह, मीनू सहरावत,अनिल प्रधान,सरपंच,युद्धवीर चेयरमैन सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…

Leave a Reply