• March 17, 2017

औपचारिक बैठक:- योजनाओं का क्रियांवयन बेहतर ढंग से करवाएं अधिकारी :–जगनिवास,एसडीएम

औपचारिक बैठक:- योजनाओं का क्रियांवयन बेहतर ढंग से करवाएं अधिकारी :–जगनिवास,एसडीएम

बहादुरगढ़, 17 मार्च—प्रदेश सरकार की जनहितकारी नीतियों का लाभ आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचे इसके लिए विभागीय स्तर पर बेहतर ढंग से योजनाओं का क्रियांवयन किया जाए।

यह निर्देश एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में उपमंडल के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बहादुरगढ़ उपमंडल में बतौर एसडीएम का कार्यभार संभालने के उपरांत उन्होंने पहली औपचारिक बैठक लेते हुए विभागीय अधिकारियों से परिचय भी लिया।

बैठक में एसडीएम जगनिवास ने सीएम विंडो सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए विकास कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ उपमंडल में चल रहे व पाइप लाइन के प्रोजेक्ट तीव्रता से पूरा हो सकें इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारीगण पूरी गंभीरता से कार्य करें।
17 SDM bhg (1)
उन्होंने कहा कि बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करना प्रशासन की पहल है जिन पर प्रभावी ढंग से कार्य शुरू किया जाए। वहीं लोगों की समस्याओं का निवारण करते हुए लोगों को लाभांवित करने में भी अधिकारी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन कुशल ढंग से करें।

उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा कराने का लक्ष्य सामने रखकर अधिकारी विकास कार्यों को पूरा करवाएं ताकि लोगों को जल्द से जल्द योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था रहे और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में भी अधिकारी सामाजिक जिम्मेवारी निभाएं ताकि झज्जर जिला स्वच्छता के कदम पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।

इस मौके पर तहसीलदार विकास कुमार, बीडीपीओ रामफल सिंह, नप सचिव मुकेश कुमार सहित उपमंडल स्तर के विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली  या  विरासत के सहारे जीत की तलाश

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली या विरासत के सहारे जीत की तलाश

राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस की स्थिति कमोवेश…
सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…

Leave a Reply