औद्योगिक भांग के उत्पादन की नियमावली

औद्योगिक भांग के उत्पादन की नियमावली

देहरादून —(वीरेंद्र सिंह)—————-मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने शनिवार को सचिवालय में औद्योगिक भांग के उत्पादन की नियमावली बनाने के बारे में बैठक की।

कृषि विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों, कृषि, वानिकी, आबकारी, न्याय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा हुई। बताया गया कि इससे प्रदेश के लोगों की आमदनी बढ़ाई जा सकती है। स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोका जा सकता है।

बैठक में बताया गया कि 0.3 प्रतिशत से कम टीएचसी(टेटा हाइड्रो कैनिबिनोल) की भांग में नशा नही होता है। इसका औद्योगिक उपयोग में किया जा सकता है। कपड़े से लेकर हवाई जहाज तक के निर्माण में भांग के रेशे (फाइबर) का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बीज, पत्ते औषधीय गुण से भरपूर हैं। औद्योगिक भांग का इस्तेमाल ईंधन के रूप में भी किया जाता है।

बताया गया कि खाली पड़ी बंजर भूमि पर भी इसका उत्पादन किया जा सकता है। इसके लिए सिंचाई और खाद की भी जरूरत नहीं हैं। राज्य सरकार 3 प्रतिशत से कम टीएचसी के औद्योगिक भांग के बीज का इंतजाम कर किसानों को बांटेगी।

जिलाधिकारी को औद्योगिक भांग की खेती को रेगुलेट करने के लिए लाइसेंस देने का अधिकार होगा। उद्यमी और किसान के बीच में करार होगा कि वह संपूर्ण उपज को खरीदेगा।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply