औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की आधारशिला

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की आधारशिला

दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों में जाने से गुरेज-चिकित्सक के स्थानान्तरण पर मुख्यमंत्री की सहमति आवश्यक

शिमला———मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने जुन्गा के निकट अश्विनी खड्ड पर 1.66 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पुल तथा जुन्गा में 4.80 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की आधारशिला रखने के उपरांत जुन्गा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में लोगों द्वारा चिकित्सा व्यवसाय को धन अर्जित करने का साधन चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सक आज अपने स्थानान्तरण को रूकवाने तथा पसंदीदा स्थल पर नियुक्ति करवाने में व्यस्त रहते हैं और दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों में जाने से गुरेज करते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि चिकित्सकों के स्थानान्तरण और तैनाती से पहले मुख्यमंत्री से स्वीकृति प्राप्त कर लें और चिकित्सकों की दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों में तैनाती पर प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत चार वर्षों के दौरान अनेक चिकत्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की है और प्रदेश के दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले हैं, लेकिन इन संस्थानों में कर्मचारियों और चिकित्सकों की कमी पाई जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ उनके तैनाती वाले स्थान पर अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात चिकित्सकों के लिए नीति बनाएंगी, जिसमें निर्धारित अवधि पूरी करनी होगी और लोगों की समर्पण की भावना से सेवा करना शामिल किया गया है ।

चिकित्सकों को इस व्यवसाय को केवल आय अर्जित करने का साधन के रूप में नहीं अपनाना चाहिए, बल्कि उन्हें पीड़ित मानवता की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने जुन्गा स्थित अस्पताल में रिक्त पड़े चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के पदों को एक दिन में भरने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मैहली से जुन्गा तक सड़क को शीघ्र चौड़ा तथा पक्का किया जाएगा, जिसके लिए सरकार द्वारा 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने जुन्गा स्थित आईटीआई में दो अतिरिक्त ट्रेड आरम्भ करने को भी स्वीकृति प्रदान की तथा कहा कि क्षेत्र के स्थानीय विधायक विपणन बोर्ड के साथ जुन्गा में उप सब्जी मण्डी खोलने के मामले बारे विचार-विमर्श करेंगे।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply