• July 11, 2015

औद्योगिक क्षेत्रों के विकास से निवेश का वातावरण – उद्योग मंत्री

औद्योगिक क्षेत्रों के विकास से निवेश का वातावरण  – उद्योग मंत्री

जयपुर – उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं मौजूद है, जिससे राजस्थान औद्योगिक विकास के क्षेत्र में सिरमौर बन सकता है।

श्री खींवसर शुक्रवार को अजमेर जिला कलेक्टे्रट सभागार में औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर किशनगढ विधायक श्री भागीरथ चौधरी, पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत एवं कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक भी मौजूद थी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है कि औद्योगिक क्षेत्रों में मौजूद समस्याओं का निस्तारण किया जाए। औद्योगिक क्षेत्रों के विकास से रोजगार के अवसर बढेंगे और निवेश की संभावनाएं भी प्रबल होंगी।

उद्योग मंत्री श्री खींवसर ने कहा कि अजमेर जिले में औद्योगिक क्षेत्रों में मौजूद पानी, बिजली, सडक व अन्य समस्याओं का निस्तारण करते हुए आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे विकास हेतु निवेश की संभावनाएं को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में निवेश की अपार संभावनाओं को काफी बल मिला है, आगामी नवम्बर माह में प्रदेश में आयाजित रिसर्जेंट राजस्थान कार्यक्रम के माध्यम से उद्योगों में निवेश की संभावनाएं प्रबल होंगी और विकास के नये आयाम स्थापित होंगे।

श्री खींवसर ने अजमेर के बिजयनगर में सेरेमिक उद्योग के विकास व निवेश की संभावनाओं की जानकारी ली एवं उद्योगों के समक्ष उपस्थित समस्याओं के निस्तारण हेतु सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि लधु, मध्यम व वृहद उद्योगों की समानान्तर प्रगति आवश्यक है, इससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे और विकास भी होगा। इस अवसर पर उन्होंने अजमेर जिले की विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से औद्योगिक क्षेत्रों व उद्योगों के समक्ष मौजूद चुनौतियों व समस्याओं की जानकारी भी ली।

किशनगढ विधायक श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि जिले में औद्योगिक क्षेत्रों में पेयजल की विकट समस्या है, जिसका स्थाई समाधान किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिले में भूजल का स्तर भी ठीक नही है, जिससे पेयजल व उद्योगों हेतु पानी की समस्या से काफी परेशानी होती है। पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में पावरकट व सडकों की बदहाल स्थिति के चलते उद्यमियों का समस्याओं का सामना करना पडता है, जिसका निस्तारण किया जाना चाहिए।

 औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली-पानी व सडक की संबंधी समस्याओं का समाधान नही होगा तो विकास अवरूद्घ होगा। कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने बताया कि जिले में पेयजल की समस्या के निस्तारण के लिए अवैध कनेक्शनों पर कार्यवाही की गई है, जिससे कई स्थानों पर सुधार आया है। औद्योगिक क्षेत्रों आधारभूत सुविधाओं के विकास में कोई कमी नही रखी जाएगी।

बैठक में अजमेर औद्योगिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने बताया कि माखूपुरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में डम्पिंग यार्ड की समस्या है, साथ ही पावरकट व बिजली की ट्रिपिंग की समस्या भी बनी रहती है। केकडी औद्योगिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में बिजली के तार काफी नीचे है, जिससे दुर्घटना कि संभावना बनी रहती है।

गेगल औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल व पावरकट की समस्या की जानकारी दी गई। केकडी लघु उद्योग संघ के प्रतिनिधि ने क्षेत्र में अवैध खनन के चलते होने वाली ब्लास्टिंग से दुर्घटना की संभावना जताई। जिस पर कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने अवैध खनन के विरूद्घ नियमानुसार कार्यवाही की बात कही।

किशनगढ मार्बल एसोसिएशन के श्री सुरेश टांक ने बताया कि मार्बल उद्योग इस समय मंदी के दौर गुजर रहा है ऐसे में एवीवीएनएल द्वारा एडवांस सिक्योरिटी राशि को पांच गुना तक बढा दिया गया है, जिससे काफी परेशानी हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि रिको यदि 14 प्रतिशत सर्विस चार्ज को माफ कर दे तो क्षेत्र के उद्यमियों को बकाया ऋण की राशि चुकाने में सहायता मिल सकेगी।

बिजयनगर उद्योग संघ के प्रतिनिधि ने कहा कि क्षेत्र में सेरेमिक हब के आने से उद्यमियों को प्रोत्साहन मिला है साथ ही लघु उद्योगों हेतु रिको द्वारा भूमि उपलब्ध कराई जानी चाहिए। एचएमटी औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधि ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में डे्रनेज की पुख्ता व्यवस्था नही होने से कई फैक्ट्री में पानी भर जाता है एवं अतिक्रमण के कारण नाले भी अवरूद्घ हो गए है। रूपनगढ में मिनरल ग्राईडिंग यूनिट्स से 90 रूपए प्रति टन रॉयल्टी हो समाप्त करने की बात भी कही गई क्योंकि मकराना में कोई रॉयल्टी नही ली जा रही है।

उद्योग मंत्री श्री खींवसर ने औद्योगिक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु हरसंभव सहायता दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट, युवा उद्यमियों को ऋण, औद्योगिक क्षेत्रों के आधारभूत विकास संबंधी विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की एवं सुझाव भी लिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, जिले के विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply