औचक निरीक्षण: श्रमिकों को उनके गांव में ही रोजगार:- कलेक्टर श्री एस. प्रकाश

औचक निरीक्षण: श्रमिकों को उनके गांव में ही  रोजगार:- कलेक्टर श्री एस. प्रकाश

बैकुंठ्पुर (छ०गढ) – कलेक्टर श्री एस. प्रकाश ने विगत दिनों विकासखण्ड भरतपुर के भ्रमण के दौरान अचानक ग्राम कोटाडोल पहुंचे और उन्होंने वहां बोरी बधान कार्य और नये तालाब निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत् वन विभाग द्वारा 38 हजार से अधिक रूपए की बोरी बधान का कार्य और जनपद पंचायत द्वारा 9 लाख 64 हजार रूपए की राषि से नये तालाब निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इन दोनों कार्याें में लगभग 130 पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है।

कलेक्टर श्री प्रकाश ने निरीक्षण के दौरान मजदूरों की सुविधा के लिए रखी गई दवाईयों  के अलावा छाया के लिए बनाई गई अस्थायी शेड और पेयजल व्यवस्था का अवलोकन किया। श्री प्रकाश ने मजदूरों से सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है।

जरूरत मंद लोगों को उनके गांवों में ही रोजगार उपलब्घ कराने के लिए विभिन्न निर्माण कार्य संचालित किए जा रहें है। इनमें डबरी निर्माण, नये तालाब, तालाब गहरीकरण, भूमि समतलीयकरण का कार्य, नाला बधान आदि कार्य शामिल है। श्री प्रकाश ने कहा कि ग्राम कोटाडोल की अधिकांष भूमि पथरीली होने के कारण समुचित रूप से खेती नहीं हो पाती थी। जिसके कारण किसानों को परेषानियों का सामना करना पड़ता था। अब यहां नाला में बोरी बधान और नये तालाब के निर्माण हो जाने पर सिंचाई के लिए यहां के लोगों समुचित पानी मिल सकेगा और यहां के किसान समुचित मात्रा में खेती कर सकेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने मजदूरों की मजदूरी भुगतान, जाब कार्ड, मजदूरी दर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.ध्रुव , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजीव झा, मनेन्द्रगढ़ अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मानसिंह ठाकुर, भरतपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.बी. तिवारी सहित निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply