औचक निरीक्षण: श्रमिकों को उनके गांव में ही रोजगार:- कलेक्टर श्री एस. प्रकाश

औचक निरीक्षण: श्रमिकों को उनके गांव में ही  रोजगार:- कलेक्टर श्री एस. प्रकाश

बैकुंठ्पुर (छ०गढ) – कलेक्टर श्री एस. प्रकाश ने विगत दिनों विकासखण्ड भरतपुर के भ्रमण के दौरान अचानक ग्राम कोटाडोल पहुंचे और उन्होंने वहां बोरी बधान कार्य और नये तालाब निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत् वन विभाग द्वारा 38 हजार से अधिक रूपए की बोरी बधान का कार्य और जनपद पंचायत द्वारा 9 लाख 64 हजार रूपए की राषि से नये तालाब निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इन दोनों कार्याें में लगभग 130 पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है।

कलेक्टर श्री प्रकाश ने निरीक्षण के दौरान मजदूरों की सुविधा के लिए रखी गई दवाईयों  के अलावा छाया के लिए बनाई गई अस्थायी शेड और पेयजल व्यवस्था का अवलोकन किया। श्री प्रकाश ने मजदूरों से सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है।

जरूरत मंद लोगों को उनके गांवों में ही रोजगार उपलब्घ कराने के लिए विभिन्न निर्माण कार्य संचालित किए जा रहें है। इनमें डबरी निर्माण, नये तालाब, तालाब गहरीकरण, भूमि समतलीयकरण का कार्य, नाला बधान आदि कार्य शामिल है। श्री प्रकाश ने कहा कि ग्राम कोटाडोल की अधिकांष भूमि पथरीली होने के कारण समुचित रूप से खेती नहीं हो पाती थी। जिसके कारण किसानों को परेषानियों का सामना करना पड़ता था। अब यहां नाला में बोरी बधान और नये तालाब के निर्माण हो जाने पर सिंचाई के लिए यहां के लोगों समुचित पानी मिल सकेगा और यहां के किसान समुचित मात्रा में खेती कर सकेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने मजदूरों की मजदूरी भुगतान, जाब कार्ड, मजदूरी दर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.ध्रुव , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजीव झा, मनेन्द्रगढ़ अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मानसिंह ठाकुर, भरतपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.बी. तिवारी सहित निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply