• May 14, 2017

ओमेक्स सिटी त्राहिमाम! -समस्यओं का अबांर-मुख्यमंत्री से मुलाकात

ओमेक्स सिटी त्राहिमाम! -समस्यओं का अबांर-मुख्यमंत्री से मुलाकात

बहादुरगढ़, 14 मई–विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि शहर के ओमेक्स सिटी में रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए वे हर संभव सहयोग देंगे।

समस्याओं के निराकरण में संबंधित कंपनी की ओर से बरती जा रही लापरवाही के मद्देनजर वे स्वयं वैलफेयर सोसायटी की पांच सदस्यीय गठित कमेटी के साथ मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से जल्द ही मुलाकात करेंगे और समाधान सुनिश्चित करवाएंगे।

1
विधायक नरेश कौशिक,सद्भावना सेवा समिति की ओर से होशियार सिंह कादियान, अर्वसेवा समिति के प्रधान महेश चंद्र हेडा

विधायक कौशिक रविवार को ओमेक्स सिटी निवासियों द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए बुलाई गई बैठक में बोल रहे थे।

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि हलके के शहरी व ग्रामीण विकास में भाजपा सरकार निरंतर विकासात्मक कार्य करवा रही है किंतु शहर में स्थित ओमेक्स सिटी द्वारा उनके क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी प्रदान न करवाना बेहद खेद की बात है।

उन्होंने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि सबका साथ-सबका विकास की सोच के अनुरूप भाजपा सरकार आपके साथ है और निजी कंपनी द्वारा उनके हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी।

ओमेक्स सिटी के लोगों ने बताया कि पेयजल समस्या सहित अन्य बुनियादी सुवधिाओं को पाने के लिए वे अनेक बाद संबंधित कंपनी को सुधार की गुहार लगा चुके हैं किंतु लंबे समय से कोई भी ठोस कदम कंपनी की ओर से नहीं उठाया गया।

कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से संतोषजनक कार्यवाही न होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है और आला अधिकारियों के आदेशों की भी कंपनी की ओर से अनदेखी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होने दी जाएगी।

बैठक में विधायक की मौजूदगी में वैलफेयर एसोसिएशन व सद्भावना समिति के पदाधिकारियों की 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जो चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के समक्ष इस मामले को रखेगी। विधायक ने आश्वस्त किया कि वे कमेटी के सदस्यगण के साथ मुख्यमंत्री को समस्या से अवगत कराएंगे और समस्याओं का स्थाई निराकरण करवाएंगे। सेवा समितियों के पदाधिकारियों ने लिखित रूप से भी मांग पत्र विधायक कौशिक को सौंपा।

इस मौके पर सद्भावना सेवा समिति की ओर से होशियार सिंह कादियान, अर्वसेवा समिति के प्रधान महेश चंद्र हेडा, जितेंद्र शर्मा, गिरधर जी, रवि सिंघला, बृजेश गुप्ता, कपिल कुच्छल, राजेश खत्री, सुंदर, भाजपा नेता राजपाल शर्मा, कैप्टन बलवान खत्री, रमेश वत्स सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply