- May 3, 2017
ओडीएफ कार्यशाला- 31 मई से पूर्व ही बहादुरगढ़ ओडीएफ
बहादुरगढ़, 3 मई—एसडीएम जगनिवास ने कहा कि मन में यदि सकारात्मक सोच के साथ कार्य शुरू किया जाए तो निश्चित तौर पर सफलता मिलती है। झज्जर जिला स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के तहत जहां पूर्णतया खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) हो चुका है ठीक उसी प्रकार अब शहरी क्षेत्र को भी 31 मई तक ओडीएफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस लक्ष्य की प्राप्ति में प्रशासन के साथ ही नगर पार्षदों, सक्षम युवाओं और शहरी क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेवारी समझते हुए अभियान को सार्थक बनाना होगा। एसडीएम बहादुरगढ़ बुधवार को शहर के सैक्टर छह स्थित सामुदायिक केंद्र परिसर में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)के तहत आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता नगरपरिषद् चेयरपर्सन शीला राठी ने की जबकि बीडीपीओ रामफल सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम जगनिवास ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध नागरिक होने के नाते सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा तभी हम स्वस्थ समाज की संरचना को साकार कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि झज्जर जिला स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में खुले में शौच मुक्त हो चुका है। महज प्रशासनिक पहल के नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग की इस सार्थक स्वच्छ मुहिम में आहुति डलेगी तभी पूरा जिला झिलमिल झज्जर के रूप में अपनी पहचान कायम करेगा।
नगर निकाय के पार्षद, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं को संयुक्त रूप से जन-जन को खुले में शौच जाने से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण तथा एडीसी डा.नरहरि बांगड़ के मार्गदर्शन में झज्जर जिला ग्रामीण क्षेत्र की भांति अब शहरी क्षेत्र भी ओडीएफ बनेगा।
कार्यशाला में एसडीएम जगनिवास पार्षदों से सीधे रूबरू होते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए। नप के पूर्व चेयरमैन रवि खत्री ने सुझाव दिया कि शहर के मेन बाजार में मोबाइल टायलेट अथवा स्थाई शौचालयों का निर्माण कराते हुए हम मुहिम को सफलता की ओर ले जा सकते हैं।
पार्षदों द्वारा विचार सांझे करते हुए अपने वार्ड स्तर पर स्वयंसेवकों की टीम के साथ बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र को 31 मई से पूर्व ही ओडीएफ बनाने का विश्वास दिलाया।
एसडीएम स्वच्छ भारत मिशन के खंड समंवयक ब्रह्मप्रकाश ने मिशन के उद्देश्यों से अवगत कराया और कहा कि नगर पार्षदों के साथ सक्षम युवाओं की टीम भी ओडीएफ बहादुरगढ़ बनवाने में सहयोगी रहेगी।
इस मौके पर नगर परिषद सचिव मुकेश कुमार, एमई ओमदत्त सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व शहरी क्षेत्र से जुड़े सक्षम युवा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।