• August 7, 2018

ओएसडी साहव ! डिपो होल्डर राशन देने के बदले धमकाता है– राशन दिलाओ

ओएसडी साहव ! डिपो होल्डर राशन देने के बदले धमकाता है– राशन दिलाओ

करनाल——- मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह से काछवा की महिला जयदेवी ने कहा कि साहब, डिपो होल्डर कईं महीने से राशन नहीं दे रहा है, जब राशन लेने जाते हैं तो हमें धमकाता है, हम गरीबों को राशन दिलाओ, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करो।

ओएसडी ने महिला की बात को सुनकर तुरंत संज्ञान लिया, संबोधित अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए और महिला जयदेवी को कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं, आपको आगे से राशन समय पर मिलेगा।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ओएसडी अमरेन्द्र सिंह मंगलवार को करनाल विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव काछवा के ग्राम सचिवालय में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका अधिकारियों के सहयोग से निराकरण करवाते हैं।

जनता दरबार में महिला जयदेवी, प्रमिला, केदार सिंह ने ओएसडी के सामने समय पर राशन न मिलने की शिकायत की वहीं महिला बानो ने अपना मकान बनवाने की गुहार जनता दरबार में लगाई।

ओएसडी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उन्हें आश्वान दिलाया कि उनकी हर समस्या का हल प्राथमिकता से किया जाएगा।

ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी, जो आदमी अपनी समस्याओं को लेकर जनता दरबार में नहीं आ सकते उनके लिए भी वह गांव की चौपालों व सार्वजनिक स्थानों पर जाकर बातचीत करेंगे व उनकी समस्या जानेंगे।

उन्होंने गांव के सरपंच अजय कुमार को कहा कि वह गांव की जायज समस्याओं के बारे में बताए, जिससे लोगों को काफी दिक्कत आ रही है, उस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाएंगे। ग्रामीणों की हर मांग को पूरा करने की कोशिश करेंगे। इस जनता दरबार में दर्जनों ग्रामीणों ने ओएसडी के सामने अपनी समस्याएं रखीं।

इस अवसर पर भाजपा के मंडलाध्यक्ष अमर ठक्कर, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, सुनील गोयल, दीपक गुप्ता, विनोद गुज्जर, विकास तंवर, निर्मल तंवर, पवन पंवार सहित ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply