- September 30, 2015
ऑल इण्डिया बोंसाई समिट सिल्वर जुबली समारोह
मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा 2 अक्टूबर को ऑल इण्डिया बोंसाई समिट सिल्वर जुबली समारोह एवं प्रदर्शनी का होटल जहाँनुमा पैलेस में शुभारंभ करेंगे। बोन्साई क्लब, भोपाल द्वारा आयोजित यह समारोह 4 अक्टूबर तक चलेगा।
बोंसाई क्लब भोपाल की अध्यक्ष श्रीमती ममता मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में 3 श्रेणी के बोंसाई प्रेमी भाग लेंगे। इनमें अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के बोंसाई विशेषज्ञ तथा बोंसाई प्रेमी और इस कला से जुड़े नये लोग शामिल हैं। चार अंतर्राष्ट्रीय और चार राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त बोंसाई विशेषज्ञ इसमें भाग ले रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के इण्डोनेशिया के बडी सुलिस्टियो, प्योरटो रिको के पेड्रो जे. मोरालेस, इटली के मौरो स्टेमबर्गर और इण्डोनेशिया की सु अजीज शामिल हैं। राष्ट्रीय ख्याति के बोंसाई विशेषज्ञ श्रीमती ज्योति पारिख मुम्बई, श्री बबीन गुहा कलकत्ता, श्रीमती ज्योति पण्ड्या भोपाल और श्री गोविंद राज हैदराबाद इस आयोजन में शिरकत कर रहे हैं।
समिट में विशेषज्ञ अपने दशकों के समृद्ध अनुभव को बोंसाई प्रेमियों के बीच बाँटेंगे और उनसे इस विषय पर संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम की मुख्य विशेषताओं में लाइव वर्कशॉप और प्रदर्शन तथा विश्वभर की बोंसाई प्रतिभाओं की कला का प्रदर्शन शामिल है।
यह आयोजन नई पीढ़ी के बोंसाई प्रेमियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिये काफी लाभप्रद होगा। इससे बोंसाई कला को प्रदेश, देश और दुनिया में फैलाने में मदद मिलेगी।