ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन कम्पनी का ट्रक लूटेरा गिरफ्तार

ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन कम्पनी का ट्रक लूटेरा  गिरफ्तार

चंडीगढ़— हरियाणा पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन कम्पनी का ट्रक लुटने वाले 7 आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

इस संबंध यह जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पकडे़ गए आरोपियों से 8 मोबाइल फोन, मोबाइल टेंपर्ड ग्लास, 2 जोड़ी मैन स्पोर्ट्स शूज, इयरफोन 1 सेट, लैपटॉप बैग, लैपटॉप, ट्राली बैग, एक की-बोर्ड, एक वेट मशीन, एक फिलिप्स प्रेस, एक नोवा मशीन, सैटेलाइट स्पीकर, लेडीस परस, एक यूएसबी एप्पल लीड, एक मोबाइल कवर 8 प्लस, एक फेशियल मसाजर, वाकर एक, जीपीएस डिवाइस सिस्टम, एक फोल्डर आफ्टर बाथ, वाशिंग मशीन पाइप, जियो मोबाइल फोन एक, बैटमैन डिवाइड पैकेट एक, प्रेस्टीज इडली मेकर एक, सिलाई मशीन, एक रिमोट कार, एक वेजिटेबल कटर, एक सेट सफारी सूट, एक निकोन हैंडी कैमरा इत्यादि बरामद किये गए है।

पकड़े गये आरोपियों की पहचान संजय निवासी मकान नंबर 945 ब्लॉक खेड़ी रोड हनुमान नगर थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद, बीरू निवासी गांव थाना शेरगढ़ जिला मथुरा यूपी, निरंजन उर्फ नीरज निवासी महमूद गढ़ी थाना सुरीर जिला मथुरा यूपी, राहुल निवासी गांव खरोरा थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर यूपी, अनिल उर्फ विनोद पुत्र मोहर सिंह निवासी गांव गणेशपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ़ यूपी, संदीप निवासी मकान नंबर 240 नेपाली मंदिर पंजाबी बस्ती बलजीत नगर थाना पटेल नगर दिल्ली, हरिओम पुत्र राजाराम निवासी गांव गिरगिट थाना निगोही जिला शाहजहांपुर यूपी हाल किराएदार एच ब्लॉक गली नंबर 3 हनुमान नगर फरीदाबाद के रुप में की गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद में बाटा चौक के पास बने गोदाम से अमेज़न का ट्रक करीब 22 पैकेट, जिनमें मोबाइल फोन लैपटॉप घरेलू सामान व अन्य मनोरंजन इत्यादि के समान लेकर गुड़गांव के लिए निकला तो आरोपियों ने कम्पनी के समान से भरा हुआ ट्रक हनुमान मंदिर सारण फरीदाबाद के एरिया में ट्रक के सामने गाड़ी लगाकर रोक दिया।

ड्राइवर को बांधकर अपनी गाड़ी में डाल दिया और खुद दो लुटेरे उस ट्रक में सवार हो गए ड्राइवर को हथियार के बल पर मारपीट करते रहे। वहां से लेकर ड्राइवर को बल्लभगढ़ बाईपास रोड पर पटक दिया उसके बाद ट्रक को सुनसान एरिया में ले जाकर सारा सामान लूटकर ट्रक को सेक्टर 31 थाना के एरिया में लावारिस हालत में छोड़ दिया था। जिसपर थाना सारन में मुकदमा नंबर 239 दर्ज किया गया था।

आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफतार किया गया है। उपरोक्त सभी आरोपी इससे पहले भी लूट की वारदात में जेल में जा चुके है।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply